हमारे गांव में पुलिया की बहुत समस्या हैं बरसात के दिनों में लोग नही जा पाते हैं,कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-सीतापुर, धुर्वापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सम्पद कश्यप बता रहे हैं उनके गाँव में पुल नहीं बना है, जिसके कारण नदी पार कर जाने में दिक्कत होती है| बारिस के दिनों में ये समस्या बढ़ जाती है| यदि कोई बीमार पड़ता है तो चिकित्सा केंद्र जाने में बहुत परेशानी होती है, गाँव से हॉस्पिटल 10 किलोमीटर दूर है| 4 गाँव के लोगो का आवागवन पुल नहीं होने के कारण बाधित होता है| निवासियों ने इसके लिये कई बार आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर पुल बनवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@6268740200, सरपंच@79724104633, सचिव@9479095347.
Posted on: Jan 08, 2022. Tags: BASTAR CG DAM DARBHA PROBLEM SAMPAD KASHYAP SITAPUR
हमारे गांव में हैंडपंप नहीं लगा है, लोगों ने दुर से पानी लाते हैं, कृपया मदद करें-
भागीरथ कश्यप ग्राम पंचायत-बड़े कुरूसनार, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव में पानी कि समस्या है| उनके पारा के वार्ड क्रमांक 04 में हैण्डपंप नही है| वहां लगभग 10-12 घर कि बस्ती है| लोगों को पानी के लिए दुर जाना पड़ता है| सरपंच के पास आवेदन करते हैं लेकिन वह ध्यान नहीं देते हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9691020504.
Posted on: Jan 07, 2022. Tags: BHAGIRTH KASHYAP CG KONDAGANW PROBLEM WATER
हमारें गांव में सीसी रोड नही है लोगों को आने जानें में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-पारापुर, सिचडी पारा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से समलुराम कश्यप बता रहें हैं कि उनके गांव के वार्ड नंबर 11 में सीसी रोड की बहुत समस्या है बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, वहां 12 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं उन लोग आज बनेगा कल बनेगा बोल कर गुमराह कर रहे हैं इसलिए वे सीजीनेट श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबरों पर बात कर के उनके बारे में सीसी रोड की समस्या है उसको बनवाने में मदद करें संपर्क@9406219003, सरपंच@7693836712, सचिव@7647007450.
Posted on: Jan 07, 2022. Tags: BASTAR PROBLEM GUHAR LOHANDIGUDA ROAD SAMLURAM KASHYAP
82 घर के लोगों को पिने का पानी के लिए बहुत दिक्कत हैं कृपया मदद करे...
ग्राम-कुटापारा,पंचायत-पाकनार,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से दशरम कश्यप बता रहे हैं की|इनके गावं में 82 घर हैं और इनको गावं में पिने का पानी के लिए बहुत दिक्कत हैं आब नाला से पानी लाते या पीते हैं बारिश के समय नाला से पूरा गन्दा पानी अता हैं और कई सरे के लोग इस पानी को पीकर बीमार पड़ते हैं इस परेशन को देकर सरपंच या सचिव से भी बात किए है पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नम्बरों पर बात करके इनका समस्या का समाधान कर सके|संपर्क नंबर, सरपंच@6260458994 एस.डी.एम@8959393222
Posted on: Jan 05, 2022. Tags: (C.G) BASTAR DARBHA DASHRAM KASHYAP PROBLEM WATER
हमारे गांव में सीसी रोड नही होने के कारण गाड़ी नही चल पाती है, और बीमार होने से हॉस्पिटल नहीं जा पात
ग्राम-मुतानपाल, ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बलिराराम कश्यप बता रहे हैं, की उनके मोहल्ले में 10 घरो का बस्ती हैं|उनके मोहल्ले में सीसी रोड की दिक्कत है|लोगो को आने-जाने में परेशानी होती है| इसके लिए कई बार शिकायत किये हैं, पर आज तक नही बना है| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं| दियें गयें नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण करने में मदद करें: सरपंच@9479155488, संपर्क@7879843106, कलेक्टर@8488956694, सीईओ@9406016762.