हे भउजी हम लेबई चुड़ीदार कंगना... जन्मदिन बधाई गीत
सुनील कुमार मालीघाट मुजफ्फरपुर (बिहार) से बच्चे के जन्म के समय गाया जाने वाला बधाई गीत भोजपुरी भाषा में सुना रहे हैं:
हे भउजी हम लेबई चुड़ीदार कंगना-
बेटा के जनम भेल मन हरसाएल-
देखी के ओकरा जीआ जुराएल-
घुमी – फिरी आएब फेर राउर अंगना, हे भउजी-
लहंगा आ साड़ी हम किच्छिओ न लेबई-
बउआ के रउआ हम छुए न देबई-
जुग-जुग जिओ लल्ला भइआ के अंगना , हे भउजी-
बिछिआ आ पाएल संग टिका हम लेबई-
नओलखा हीरा के हार हम लेबई-
तब छोरब हे भउजी राउर हम अंगना,हे भउजी-
रेडियो आ टीवी हम किच्छिओ न लेबई-
भइआ के बउआ न गोदिओ मे देबई-
झुमका के संग लेबई ,नेग जोग अंगना...
Posted on: Jan 28, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
भोजपुरी अमृतबानी, भोजपुरी अमृतबानी...भोजपुरी गीत
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक भोजपुरी गीत सुना रहे है:
भोजपुरी अमृतबानी,भोजपुरी अमृतबानी-
फुलवाह मन सरोवर के ओ-ओ-ओ-
तब हुआ गंगा के पानी भोजपुरी अमृतबानी...
Posted on: Jan 28, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
उल्लू का दहेज़ : कहानी...
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार उल्लू का दहेज़ शीर्षक से एक कहानी सुना रहे हैं. बहुत समय पहले की बात है चन्गेज खान अपने फौज के साथ डेरा डाले रात काट रहे थे. वहां एक बहुत बड़ा पेड़ था पेड़ के ऊपर कुछ उल्लू बैठे बाते कर रहे थे.चन्गेज खान ने अपने वजीर से पूछा तू तो पक्षियों की बोली समझता है बता ये क्या बाते कर रहे हैं. वजीर ने कहा खान साहब इन उल्लू में से एक उल्लू दूसरे जंगल का है वो अपनी बेटी का रिश्ता करने आया है और दहेज़ की बात चल रही हैं. उल्लू दहेज़ में उधार मांगते है. बेटी वाला उल्लू बोल रहा है कि चन्गेज के होते हुए दहेज़ की चिंता मत करो जितना उधार मांगते हो मिल जाएगा, वजीर की बात को सुनकर के च न्गेज खान को बहुत दुःख हुआ. सुनील@9308571702
Posted on: Jan 27, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
No handpump in our village, We need to walk long to fetch water, Pls help...
Sunil Kumar is calling from Beechpara, Badkela village in Manendragarh block of Korea district in Chhattisgarh and talking to villagers who tell him that there is no proper source of water in their village. They don’t have any handpump. Villagers are suffering. This was complained to Officials but no action has been taken. You are requested to call Public Health and Engineering Officer@9425583285, CEO@9977407988 and Sarpanch@89329789196. Villager Sonkuwar@8815106094. Sunil@7747060006
Posted on: Jan 26, 2017. Tags: HANDPUMP SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER WATER
गुरुनानक देव और सुई की कहानी...
गुरुनानक लाहौर यात्रा पर थे. वहां एक अजीब नियम था कि जिस व्यक्ति के पास जितनी सम्पति होगी वह अपने घर के ऊपर उतने झंडे लगाता था. धुनीचंद के पास 20 करोड़ की सम्पति थी इसलिए उनकी घर की छत पर 20 झंडे थे. धुनीचंद को जब पता चला गुरुनानक लाहौर आये है तो वह उनसे मिलने गया और सेवा का अवसर माँगा तो गुरुनानक ने उसे एक सुई देते हुए कहा कि इसे ले जाइये और अगले जन्म में मुझे वापस कीजिये। धुनीचंद ने सुई ले ली और उसने सोचा की अगले जन्म में यह सुई कैसे ले जा सकूँगा वह वापस गुरुनानक जी के पास गए तब गुरुनानक जी ने कहा जब तुम एक सुई अगले जन्म में नहीं ले जा सकते हो तो इतनी बड़ी सम्पति कैसे ले जा पाओगे इसके बाद उन्होंने दीन दुखियो की मदद करनी शुरू कर दी. सुनील@9308571702