पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-कटेनार, चापेपारा, ब्लॉक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विमला कश्यप बता रही है कि उनके दादी 60 व 65 साल की हैं चलने में भी उसे दिक्कत होता है लेकिन सरकार से आज तक पेंशन नहीं मिला है सरपंच व सचिव को बताने से कोई ध्यान नहीं दे रहे है इसीलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से अपील कर रहे है कि दिया गया नंबरों से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने कि मदद करे|सरपंच@9399311762.सचिव@9479278597. संपर्क नंबर@8103683473.

Posted on: May 13, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PENSION PROBLEM

विधवा पेंशन नहीं मिल रहा हैं कृपया मदद करें

ग्राम-बड़े कड़मा , ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मासे जी बता रहे है की इनके पति की मृत्यु हो चुकी है और ये विधवा हैं|पति की मृत्यु के बाद पेंशन मिलना था,जबकि अब तक पेंशन शुरू नहीं हो पा रहा है|इनके पति के गुजरे 4 साल हो चुके हैं और इन्हे गुजारे के लिए पेंशन की जरूरत है|सरपंच सचिव के पास आवेदन भी दे चुके है किन्तु पेंशन अब तक शुरू नहीं हो रही है|कृपया इनकी पेंशन शुरू करवाने में मदद के लिए संपर्क नंबर पर बात कर अधिक जानकारी ले सकते हैं|संपर्क नंबर@ 6205435548, सरपंच@8103074418, सचिव@ 9406065401 9406166884.

Posted on: May 12, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA MAASE BADEKADMA PENSION PROBLEM

हमारे दादा-दादी को सरकारी पेंशन नहीं मिल रहा है,बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है,कृप्या मदद करे-

ग्राम-कलापारा बुडीगीबाटा,पंचायत-सीतापुर,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से आनीता बघेल बता रही है कि उनके दादा-दादी काफी बुजुर्ग हैं,पर उन्हें डोकरा पैसा नहीं मिल रहा है,इसके लिए सरपंच व सचिव को बताने से कोई ध्यान नहीं दे रहे है,इसीलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबरों से बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे|सरपंच@7974104633,सचिव@9479095347 संपर्क नंबर@6263021827.

Posted on: Mar 15, 2022. Tags: AGE BASTAR CG DARBHA OLD PENSION PROBLEM

62 साल से आधिक हो रहे है आज तक डोकरा पैसा नहीं मिला| बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है-

ग्राम-लाकैगुडा,पंचायत-साधराम, ब्लॉक-लोहांडीगुडा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से प्रेमनाथ बता रहे है, कि वे 62 साल से अधिक हो रहे है पर उन्हें आज तक डोकरा पैसा नहीं मिला| घर का काम नहीं कर पाते है उन्हें रहने में बहुत दिक्कत होता है इसके लिए सरपंच व सचिव को बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबर पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने कि मदद करे| संपर्क नंबर@9406335833 सचिव@7647007450.

Posted on: Mar 10, 2022. Tags: BASTAR CG LAKAIGUDA LOHAANDIGUDA PENSION PROBLEM

मेरी उम्र 60-65 वर्ष से अधिक हो गया हैं, किन्तु नही मिल रहा हैं वृद्धा पेंशन, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-मांदर के आश्रित मोहल्ला महरापारा ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जागेश्वर परस्ते जिनके साथ है ग्रामीण साथी भालू वृद्धा पेंशन नही मिलने की समस्या ग्रामवासी भालू राम 60-65 वर्ष से अधिक के हैं किन्तु सभी तक वृद्धा पेंशन नही कोई स्वीकृति नही मिली हैं, इस समस्या को ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच को शिकायत किये गया किन्तु उनके डरा कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट सुननें वालें साथियों को अपील कर रहें हैं दिए फ़ोन नंबर पर बात करके पानी की समस्या को निदान कराने में मदद करें: सरपंच@9131660445, CEO@8889251366 संपर्क@9406317609

Posted on: Mar 04, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PENSION PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download