हमारे दादा-दादी को सरकारी पेंशन नहीं मिल रहा है,बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है,कृप्या मदद करे-
ग्राम-कलापारा बुडीगीबाटा,पंचायत-सीतापुर,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से आनीता बघेल बता रही है कि उनके दादा-दादी काफी बुजुर्ग हैं,पर उन्हें डोकरा पैसा नहीं मिल रहा है,इसके लिए सरपंच व सचिव को बताने से कोई ध्यान नहीं दे रहे है,इसीलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबरों से बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे|सरपंच@7974104633,सचिव@9479095347 संपर्क नंबर@6263021827.