मेरी उम्र 60-65 वर्ष से अधिक हो गया हैं, किन्तु नही मिल रहा हैं वृद्धा पेंशन, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-मांदर के आश्रित मोहल्ला महरापारा ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जागेश्वर परस्ते जिनके साथ है ग्रामीण साथी भालू वृद्धा पेंशन नही मिलने की समस्या ग्रामवासी भालू राम 60-65 वर्ष से अधिक के हैं किन्तु सभी तक वृद्धा पेंशन नही कोई स्वीकृति नही मिली हैं, इस समस्या को ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच को शिकायत किये गया किन्तु उनके डरा कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट सुननें वालें साथियों को अपील कर रहें हैं दिए फ़ोन नंबर पर बात करके पानी की समस्या को निदान कराने में मदद करें: सरपंच@9131660445, CEO@8889251366 संपर्क@9406317609