राशन नहीं दे रहा है कहता है जाओ शिकायत करो

जिला-पूर्णिया बिहार से भक्त प्रह्लाद बता रहे है कि इनके गाँव के किसी व्यक्ति को राशन दुकान वाला राशन नहीं दे रहा है| राशन का कोई भी सामान उनको नहीं दिया जा रहा है| पीड़ित व्यक्ति शिकायत करते हुए का रहे है कि राशन दुकान का व्यक्ति धमकी देकर कहता है जाओ जाकर कहीं भी शिकायत करो पर राशन नहीं देंगें| पीड़ित व्यक्ति बहुत परेशान हैं| इसलिए उन्होंने सीजीनेट में शिकायत दर्ज करवाया है कि दिए संपर्क नंबरों पर बात कर समस्या समाधान में मदद करें| संपर्क नंबर @8271917605.

Posted on: Feb 02, 2022. Tags: BIHAR PROBLEM PURNIYAA RATION

हमारा आज तक राशन कार्ड नहीं बना है, बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-बोरसरर, (मुकामपुर) जिला-जांजगीर (चापा) (छत्तीसगढ़) से रवींद्र कुमार बता रहे हैं वे शिकायत दर्ज किए हैं| मार्च में राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया गया है| और आज 7 जनवरी है अब तक उन्हे राशन कार्ड नहीं मिला है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किए हैं परंतु आज तक उनका राशन कार्ड नहीं बना है| इसलिए उन्होंने सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के उनका राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7805021763, सचिव@9340026871,सरपंच@9755725144.

Posted on: Jan 08, 2022. Tags: CG JANJGIR PROBLEM RATION CARD RAVINDRA KUMAR

मुझे 6 साल से राशन नही मिल रहा हैं बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-पाइकपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लक्षमण मंडावी बता रहे हैं, उनका राशन कार्ड बना था| सत्यापन करने के बाद 6 साल से उन्हें राशन नही मिल रहा हैं| जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है| बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते है|इसलिए उन्होनें सचिव सरपंच के पास आवेदन किये है, आज कल बोलकर गुमराह कर रहे है| इसलिए वे परेशान होकर सीजीनेट सुनने वाले सभी सांथियो से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरों पर बात कर निवेदन करें| जिससे उनका राशन कार्ड बन सके: सरपंच@6268603669, सचिव@9479010162, CEO@9406016762, सम्पर्क नंबर@6268664406.

Posted on: Dec 31, 2021. Tags: BASTANAR LAXMAN MANDAVI PROBLEM RATION CARD cg

राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिये कोई निराकरण नही, कृपया मदद करें...

ग्राम-सांगवेळ, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतोषी मांडवी पति गुलोरी मांडवी बता रहे हैं की उनके घर से 06 परिवार हैं, चार बच्चे और पति पत्नी उनका राशन कार्ड नहीं बना है| उसे पहले की राशन कार्ड में नाम जुडा था| और पहले की राशन कार्ड में दोनों का नाम काट दिया गया| आब उनको 08 महिना से राशन नही मिला है| उनलोग चाहते की राशन कार्ड बनना चाहिए| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दियें गयें नंबर पर बात कर समस्या का सामाधान कराने में मदद करे: संपर्क नंबर संतोषी@9406105804, CEO@9406016762, सरपंच@9406105640.

Posted on: Dec 25, 2021. Tags: BASTANAR CG PROBLEM RATION CARD SANTOSHI MANDAVI

राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-मामडपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावत्री बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना हैं, राशनकार्ड नहीं होने से बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को कई बार से आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई| इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@9770307650, सरपंच@9406405188, सचिव@9407664666.

Posted on: Dec 23, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA MAMDPAL PROBLEM RATION CARD SAWATRI

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download