हमारे गाँव में पानी की दिक्कत हैं लोगो को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा हैं, कृपया मदद करे...

ग्राम-बड़े परौदा, ब्लॉक-लोहांडीगुडा, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से दिपेश्वरी कश्यप बता रही हैं कि उनके गाँव में 100 घरो का बस्ती हैं, गाँव में एक हैंडपंप लगा है। गर्मी के दिनों में उस हैंडपंप से पानी नहीं निकलता हैं| सरकार के योजना अंतगर्त शौचालय बनाये हैं| पानी के दिक्कत होने के करण ग्रामीण शौचालय में शौच नहीं कर रहे हैं| गाँव की सड़क के आसपास शौच कर रहे हैं| उसी के करण लोग बीमार पड़ रहे हैं| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दियें गये नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें संपर्क नंबर@9770128932, सीईओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: May 14, 2022. Tags: BASTAR CG WATER DIPESHVARI KASHYAP LOHANDIGUDA PROBLEM

किसान बिजली नही होने से सिचाई नहीं कर पा रहे

ग्राम-चितापूर (खालेपारा), ब्लाक-दरभा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से सम्पत कश्यप जी बता रहे हैं इस गाँव में किसानों को एक विशेष प्रकार की खेती की ट्रेनिंग दी गई है|इनका कहना है किसान इस कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं क्योकि यहाँ बिजली नहीं है जिसकी कारण सिचाई का काम नहीं हो रहा और खेती नहीं कर पा रहे हैं| इस संबंध में 26 किसान सिचाई विभाग व बिजली ऑफिस से बात भी हुई है पर अब तक पूरा नहीं हो पाया है|इनकी मांग है यहाँ जल्द से जल्द बिजली का कम्बा लग जाए जिससे किसान सिचाई कर पाए|संपर्क नंबरपीड़ित@6268740200, कलेक्टर@84 5896694, सरपंच@ 797410 4633, सचिव@94790953

Posted on: May 14, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA KHAALEPAARAA LIGHT PROBLEM SAMPAT KASHYAP

गाँव में लगभग 50 घर की बस्ती है वहां एक भी हैंडपंप नहीं कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-डिलमिली, डेगामापारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप जी बता रहे हैं की उनके गाँव में पानी की समस्या है| पानी के लिए घर से दूर नाला से पीने का पानी लाने पड़ता है| और हाइवे पार करके जाना पड़ता है| गाँव में लगभग 50 घर की बस्ती है| और गांव में एक भी हैंडपंप नहीं है| हमारे गाँव हैंडपंप की आवश्यकता है|इसके लिए उन्होंने सचिव- सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक पानी की सुविधा नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें संपर्क नंबर सीईओ@9406166884, संपर्क नंबर@7655992545, सरपंच@9131457869, सचिव@9406228766.

Posted on: May 13, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DILMILI PROBLEM SITARAM KASHYAP WATER

गांव में हैंडपंप नहीं होने के कारण गांव के लोगों को पानी के लिए दुर जाना पड़ता है, कृपया मदद करें-

ग्राम-बस्तामुंडा, पंचायत-छिन्द्बहार, ब्लॉक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह कश्यप बता रहे हैं कि उनके पारा में 9 घर कि बस्ती है, और हैंडपंप एक ही है, जिससे कभी कार्बन युक्त पानी निकलता है तो कभी पानी ही नहीं आता| निवासियों को 2-3 किलोमीटर दूर जाकर दूसरों के घरो से पानी लाना पड़ता है| लोगों को यहाँ-वह से पानी ला लाकर पीना पड़ता है जिससे उन्हें बहुत दिक्कत होती है इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे कि दिए गए नंबर पर संपर्क कर गांव कि समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर: सरपंच@7087797476, सचिव@9406109547.

Posted on: May 13, 2022. Tags: BASTAMUNDA BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH KASHYAP WATER

गाँव में शौचालय नहीं है कृपया समस्या के समाधान के लिए मदद की अपील -

ग्राम-अलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से सुमन कुमार कश्यप जी अपने गाँव की समस्या बता रहे हैं इनके गाँव में सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था जो कि अब बंद हो गया है|गाँव में किसी के भी घर में शौचालय का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है,किसी के घर में गड्डे नहीं है और किसी के घर मे छत|सरपंच सचिव बस रिपोर्ट देते हैं आगे कि निर्माण पूरा हो गया है|इस तरह से गाँव में लोग शौच के खेतों मे जाते है|रात को परेशानी होती है ,गंदगी फैलती है|कृपया दिए संपर्क नंबर पर बात कर समस्या समाधान मे इनकी मदद करें संपर्क नंबर@9302306 556, सचिव@9406109008, सरपंच@9407669883.

Posted on: May 09, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA KASHYAP PROBLEM ROOM SUMAN TOILET

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download