कान्हा के बासुरी देने की कहानी : सुनील कुमार

मलीघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार एक कहानी सुना रहे हैं:
राधा का घर वृन्दावन से कुछ दूर हिडपल्ली गाँव में था, हर रोज उस गली में कान्हा बासुरी बजाते और राधा खिची चली आती, एक दिन कान्हा को मथुरा से जाना पड़ा, कान्हा को लेने आये रथ को गोपियों ने घेर लिया, कृष्ण ने बासुरी को राधा को दे दिया अब बासुरी जरुरत नहीं थी, पूरा वृंदावन दुःख में था, राधा को कोई फर्क नहीं पड़ा, क्यों कि वे उनकेआत्मा से जुड़ी थी| (AR)

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG STORY SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

हे गोविन्द सब ठीक करो, हमें वृंदावन में आना है...भक्ति गीत-

मालीघाट, मुज़फ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक भक्ति गीत सुना रहे हैं:
हे गोविन्द सब ठीक करो-
हमें वृंदावन में आना है-
हमें वृंदावन में आना है-
हे राधे सब ठीक करो हमें-
हमें बरसाने में आना है-
करनी है दो बाते तुमसे-
फिर से दर्शन पाना है... (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: MUZAFFARPUR RELIGION SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बातें...

मालीघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बाते बता रहे हैं, रसोई को अग्नि रोधक बनाने के लिये रसोई के चारो तरफ गीली मिट्टी का लेप लगा दें, भोजन आदि 8 बजे से पहले और शाम को 6 बाद पकायें, लालटेन दिया का प्रयोग सावधानी से करें, रसोई में कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें, बालो को खुला न रखें, बच्चो को रसोई घर से दूर रखें, खुली और तेज हवा में खाना न पकायें, घर में हमेश अग्नि बुझाने वाले पदर्थ जैसे पानी, सूखी मिट्टी, धूल रखें, हरे पौधे जैसे केला में ताप को कम करने की क्षमता होती है, इसे घर के चारो तरफ लगायें, सभी लोगो को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिये| सभी अपने पास आपातकालीन सेवा नंबर 101 जरुर रखें| (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: AWARENESS MUZAFFARPUR BIHAR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

ज़रुरत की चीज को ज्यादा जरुरतमंद को देने पर सच्चा सुख मिलता है...स्वामी विवेकानंद की कहानी

मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक कहानी सुना रहे हैं:
एक बार स्वामी विवेकानंद अमेरिका के यात्रा पर थे, एक दिन वे अपने लिये रोटियां बना रहे थे तो उनके पास कुछ बच्चे आकर खड़े हो गये, बच्चे भूखे थे, स्वामी जी ने अपनी बनाई रोटियां बच्चो को बाँट दी, बच्चो ने खूब मजे से रोटियां खायी, ये सब वो महिला देख रही थी जिनके घर स्वामी जी रहते थे, महिला से रहा न गया और उसने पूछ लिया स्वामी जी अब आप क्या खायेंगे, सारी रोटियां तो बाँट दी| आनंदित होते हुये स्वामी बोले माँ इससे तो पेट की ज्वाला शांत होगी लेकिन बच्चो को तृप्ति मिली, देने से मिलने वाला आनंद बहुत बड़ा होता है|

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG STORY SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति से मिले हैं या रेड ज़ोन से लौटे हैं तब ही कोरोना की जांच कराएं...

लोक कलाकार सुनील कुमार मालीघाट मुजफ्फरपुर बिहार से बता रहे हैं कि यदि आप बाहर से किसी हाई रिस्क वाले रेड ज़ोन इलाके से सफर कर आये हैं, या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये है, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और खासी सर्दी जुकाम है, सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तभी ही कोरोना का टेस्ट करायें, सामान्य स्थिति में जाँच कराने की आवश्यकता है, ऐसे समय में हमें सभी को प्रशासन से सहयोग करना है कृपया जबरदस्ती अस्पतालों में भीड़ नहीं बढ़ाना है यदि आपको सामान्य सर्दी खांसी या बुखार है तो कोरोना की जांच करवाने की ज़रुरत नहीं है हमें समझदारी से काम लेना है | कोरोना को हराना है, बीमारी दूर भगाना है | सुनील कुमार@9308571702

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: AWARENESS BIHAR CORONA MUZAFFARPUR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download