IMPACT: संदेश रिकार्ड करने के एक महीने बाद हैंडपंप की समस्या दूर हो गई, धन्यवाद...
ग्राम पंचायत- ककनार, ब्लाक-लोंहड़ीगुडा, जिला- बस्तर (छतीसगढ़) से बुधराम कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव का हैंडपंप मई-जून में खराब हो गया था। जून महीने में उन्होंने सीजीनेट में संदेश रिकार्ड किया था और जुलाई में उनके गांव के हैंडपंप को सुधारा गया। वे सीजीनेट के सभी साथियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं। संपर्क नंबर-9479075366.
Posted on: Sep 17, 2021. Tags: BUDHRAM KASHYAP HANDPUMP IMPACT KAKNAR LOHANDIGUDA WATER
वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, कृपया मदद करे-
ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, पुजारी पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम कुहरामी बता रहे हैं, की इनके उम्र 70 साल हो गया है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, वे लोग काम नहीं कर पातें हैं, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है,फिर भी नहीं हो पा रही है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला हैं इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: सीईओ@9406016762, संपर्क नंबर@9430313721.
Posted on: Sep 04, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BUDHRAM KUHRAMI CG PENSION PROBLEM
गांव में पानी कि बहुत समस्या है, कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत-बड़ेकर्मा, पारा धूमागुड़ा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम बता रहे हैं उनके गांव में हैंडपंप है उसमे 1 साल से लोगों को पर्याप्त नही मिल पाता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किए है लेकिन अभी तक बना है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों से बात कर के पानी का समस्या को समाधान कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7000754320, PHE@9827173133, कलेक्टर@8458956694, सीईओ@90040376600.
Posted on: Aug 13, 2021. Tags: BASTAR BUDHRAM CG DARBHA PROBLEM WATER
हमारे गांव का हैण्डपम्प खराब हो गया है, कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-बड़े कडमा, धुमागुडा पारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम नेटी गाँव में पानी की समस्या है, हैण्डपंप ख़राब हो गया है, जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, इसके लिये सरपंच के पास आवेदन किये है लेकिन काम नहीं हो रहा है| इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7000754320, PHE@9827173133.
Posted on: Aug 11, 2021. Tags: BASTAR BUDHRAM NETI CG DARBHA PROBLEM WATER
हमारे पारा में 6 घर में शौचालय नही बना है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-मूतनपाल, (डोंगरीपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मंडावी बता रहे हैं उनके गांव में 28 घर का जनसंख्या है जिसमे स्वच्छ भारत अभियान शौचालय 6 घर में नही बना है| जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्जाघटना होने दर बना रहता है और बरसात के दिनों में बाहर नहीं जा सकते है इसके लिए गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सरपंच@9406036559, CEO@9406016762.