राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-छछानपहरी, ब्लाक-अम्बागढ़चौकी, जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से महेश साहू बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, वे लोग दोनों पति पत्नी विकलांग है, राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, सचिव सरपंच लोग का कहना है की उनके पिता जी सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो राशनकार्ड नहीं बनेगा| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7470563978, सरपंच@ सचिव@

Posted on: Nov 06, 2022. Tags: AMBAGARH CHOWKI PROBLEM RAJNANDAGAON RATION CARD

धरती गगनवा रोये गइला...भोजपुरी गीत

महाराजगंज, उत्तरप्रदेश से जयकिशन भारती एक भोजपुरी गीत सुना रहे हैं:
धरती गगनवा रोये गइला-
कोने बनवा अरे गईला-
भाईला सपनावा काहे भारत के रातनवा ये बाबा-
धरती गगनवा रोये गइला...

Posted on: Sep 23, 2022. Tags: BHARTI BHOJPURI JAYKISHN MAHARAJGANJ SONG UP

arpa pairi ki dhar playing song on flute by kopi binkar

kopi binkar from chattisgharh playing melodious arpa pairi ki dhar song on flute

Posted on: Sep 15, 2022. Tags: /flute arpa dhar ki pairi song

बिजली नहीं होने के कारण लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से समारू कवासी बता रहे हैं उनके गांव के आदवाल पारा में बिजली की बहुत समस्या है| नहीं लगा है, बिजली नहीं होने के कारण वहाँ के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है|इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिये गये नंबर पर बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407964538,

Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KILEPAL LIGHT PROBLEM SAMARU KAWASI

राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-छछानपहरी, ब्लाक-अम्बागढ़, जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से महेश साहू जी बात रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, पंचायत में शिकायत करने से बोलते है, आपके पिता जी मास्टर हैं तो आपका राशनकार्ड नहीं बनेगा| वे लोग दोनों पति-पत्नी विकलांग हैं और एक बचे है| राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के राशनकार्ड बनवाने में मदद करें|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7470563978, सचिव@6260668672, सरपंच@8815419754.

Posted on: Jul 26, 2022. Tags: AMBAGARH CHOWKI CG PROBLEM RAJNANDGANV RATION CARD

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download