अपनी भी जिन्दगी में,खुशियों का पल आयेगा...गीत-

जिला-सिद्धार्थ नगर (उत्तरप्रदेश) से अमरेन्द्र एक गीत सुना रहे:
अपनी भी जिन्दगी में,खुशियों का पल आयेगा-
ढूढेंगे तो मिल जायेगा-
अच्छे बुरे दिन साथी आते रहेगें-
कभी हंसाते कभी रुलाते रहेंगे-
बस यही बात याद रखना-
अपने भी जिन्दगी में,खुशियों का पल आयेगा...

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: SIDHARTHNAGAR SONG UP

ग्रामीणों को पानी दूर से लाना पड़ता है, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत दरभा (बीरापारा) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से हेमधर बघेल जी बता रहे है इनके गाँव के लोग कुआं व सौर ऊर्जा से पानी पीते हैं कितु ये स्रोत काफी दूर है|कुछ लोग कुआं का पानी पीते है और कुछ लोग सौर ऊर्जा से पानी लेने डेढ़ किलोमीटर जाते हैं|इनका कहना है की गाँव में पानी का कोई दूसरा जरिया पास में हो जाती तो इनके गाँव के लिए आसानी होती|कृपया इनके गाँव में पानी की समस्या के निदान के लिए संपर्क नंबर पर बात कर मदद कर सकते हैं| संपर्क नंबर@93011525268, सरपंच@9799315858, सचिव@940600553.

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BASTAR BIRAPARA CG DARBHA HEMDHAR BAGHEL PROBLEM WATER

रोड नहीं बनने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-हलवा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनाधर मांडवी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| उनकें गांव से कटनेनार तक नहीं बना है| पानी गिरने पर गाडी नहीं चल पाती है, कीचड़ हो जाता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये है| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान करने में मदद करें: संपर्क नंबर@9399252740, दरभा सीईओ@8959393222, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: May 14, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HALWA PROBLEM ROAD SONADHAR MANDAVI

नल जल योजना से पाइप लगा दिया गया है, परन्तु सप्लाई नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-

ग्राम-मंगनार, पंचायत-नेगानार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुदृराम बघेल जी बता रहे हैं इनका गाँव में पानी की काफी दिक्कत है| नल जल योजना से पाइप बिछा दिया गया है परंतु उससे पानी सप्लाई नहीं हो रहा है| हैंडपंप पम्प से लाल पानी निकलता है पीने का पानी की दिक्कत हो रहा है| यह कार्य जल्द से जल्द हो इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से अपील की हैं दिए नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर सरपंच@7987866818, सचिव@9406109629, CEO@9406166884, संपर्क@7000710681.

Posted on: Feb 14, 2022. Tags: BASTAR BUDHARAM DARBHA CG PROBLEM WATER

आधार लिंक के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं

राजेश कुमार पाठक, दिल्ली, गली नंबर 5, पुरानी दिल्ली से बता रहे हैं कि सभी राज्यों के लोग बहुत तरक्की कर लिए फिर भी हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में दिन -दहाड़े बीच के बिछोलिए भोली-भाली देहात के जनता को सरकारी कार्यालयों जैसे स्टेट बैंक आफ इंडिया मे आधार लिंक के नाम पर 1000 रुपये घूँस ली जाती है जबकि वह काम बैंक में फ्री मे किया जाता है| किसान निधि ऑफिस में भी बीमा के नाम पर घूँस लिए जाते हैं और कहते हैं कुछ पैसे दो तुम्हारा बीमा करवा देंगें |बेचारा गरीब आदमी कहाँ जाए ||@9350166110.

Posted on: Jan 24, 2022. Tags: LINK PROBLEM RAJESH DELHI AADHAR

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download