बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-बाग़मुंडी, (पटेलपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम कवासी बता रहे है मुझे पेंशन का पैसा नहीं मिलता है सरपंच,सचिव भी नहीं आते हैं जितने भी बुजुर्ग है ऐ सभी बुजुर्गो को पेंशन का पैसे नहीं मिलता हैं.वोट भी देते है फिर भी पेंशन नही मिलता है.हडमो मंडावी का उम्र 50 साल से भी अधिक हैं कृप्या मदद करें! सरपंच@6269813062.सीओ@9406016762, सम्पर्क नंबर@83023091209.
Posted on: Nov 02, 2021. Tags: BASTANAR BUDHRAM KWASI CG PENSION PROBLEM
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहद गैस कनेक्शन नही मिला हैं, कृपया दिलवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-किलेपाल के आश्रित मोहल्ला कोटवार पारा ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी, बुधराम के साथ सभी मोहल्ले वासी बता रहें हैं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में बांटे एल. पी.जी. गैस कनेक्शन पर आज तक हमारे गाँव में इस प्रकार कोई योजना नही मिला हैं सभी ग्रामीण वासी दूर जंगल से सुखा लकड़ियाँ लाकर खाना बनाते हैं किन्तु बारिश के दिनों में बहुत दिक्कतें होती हैं, क्योंकि की सभी लकड़ी भीगा हुआ रहता है और वह जलता नही हैं, इसलिए खाना नही बना पाते और रात में भूखा रहना पड़ता हैं, एल. पी.जी. गैस कनेक्शन के लिए ग्राम पंचायत में शिकायत किये किन्तु कोई निराकरण नही किये| इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके एल. पी.जी. गैस कनेक्शन दिलाने में मदद करें: संपर्क@9407964538, सचिव@7859414917, CEO@9406016762 (176252) RK
Posted on: Oct 14, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM CG GAS GUHAR TANKI
शौचालय का काम अधुरा है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं देते है...
ग्राम+पंचायत-बडे किलेपाल02 ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधुराम कर्मा
पिता मांगडू बता रहें है कि शौचालय सही से नहीं बना है शौचालय का टंकी भी नहीं है| पैसो घोटाला किया गया है | उनका कहना है जिस समय शौचालय बना रहे थे तब मै अच्छे से बनाने के लिये बोला था लेकिन मेरा कोई नहीं सुना| अभी पुरे परिवार के लोग बाहर शौच करने जाते है बाहर शौच करने में बहुत दिक्कत होती है इसलिये सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके शौचालय बनवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@6265115350 सचिव नंबर@9406073904 C.E.O.नंबर@ 9406016762. (171899)
Posted on: Oct 09, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM KARMA CG GUHAR TOILET
मेरा राशन कार्ड नहीं बना है, सरपंच सचिव को बोलकर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें...
बाड़ापारा ग्राम-बड़ेकिलेपाल-2, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रजोंतीन मण्डावी के साथ गाँव के साथी सैता, बुधुराम और भोंजा बता रहे है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है और उनके पास खेती भी नहीं है बन्नी मजदूरी करके चावल खरीदकर खाते है और अपना जीवन यापन करते है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7067635419, सरपंच का नम्बर@9479238029, सचिव का नम्बर@9406073934.
Posted on: Oct 09, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM CG GUHAR RATION CARD
हमारे गांव में पुल की समस्या हैं, बरसात के दिनों लोगों के आने जाने में बहुत दिक्कत होती है...
ग्राम पंचायत-छोटेकिलेपाल, ब्लाक-बास्तानार (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुचाकी बता रहें हैं कि उनके गांव में पुल नहीं लगा है जिस नदी में पुलिया नहीं लगा है उस नदी में हमेशा पानी रहता है, बरसात के दिनों में बहुत समस्यों का सामना करना पड़ता हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच के पास शिकायत किये है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात कर के पुलिया लगवाने में मदद करें: सरपंच@7748975207, सचिव@9294648865, कलेक्टर@8488956694, CEO@9004037600.