हमारे गाँव में पानी की समस्या हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-पटेलपारा,ब्लोक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से प्रमिला अम्बिकानाग पानी की समस्या बता रही हैं,उनके मोहल्ले में कम से कम 2O या 25 घरो की बस्ती हैं|जो आज तक सरकारी से उनके गाँव में नाल या हैंडपंप नहीं लगा हैं,वहा के ग्रामीण कई सालो से कुआ का पानी पिने के लिए उपयोग करते हैं|और बारिश के मोसम में पूरा पानी गन्दा हो जाता हैं,और गर्मी के मोसम में ऊपर से वनस्पति गिर कर साड़ जाते हैं|फिर भी ग्रामीण उस पानी को पी लेते हैं,क्योकि उनके गाँव में आज तक सरकार से नाल या हैंडपंप की सुविधा नहीं हैं| गाँव के लोग कई बार सरपंच या सचिव को बताये पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ इसीलिए तीन बहिनों ने मिलकर सीजीनेट के साथियों से सिकायत कर रहे हैं की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनके गाँव में सरकारी द्वरा नाल या हैंडपंप की सुविधा बनवा जाये |संपर्क नंबर@7723855305. @9399311762. सीईओ@8959393222.

Posted on: Jan 01, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PRAMILA AMBIKANAG PROBLEM. WATER

पीडितो का रजिस्टर: मओवादियो ने दस घर के परिवार से लोगों को भागने की धमकी दी

ग्राम-नेलापारा,पंचायत-कंगानार,जिला-नारयणपुर(छत्तीसगढ़)से साईंको बता रहे हैं मओवादियो ने इनके परिवार से कोई पुलिस में हैं सुनकर इसे गावं से भगा दिया गया आब साईंको गुड्रीपारा नारायणपुर में रहता हैं इसे नारायणपुर में रहने के लिए घर या नौकरी भी नहीं हैं इनके गावं में दस घर के परिवार हैं उनके पास जमीन या कुछ खाने पिने के लिए नहीं हैं दस परिवार का एक राशनकार्ड हैं पर उसे कुछ नहीं मिलता आर दिन पानी में मिर्ची नमक हल्दी डालकर खाना पड़ता हैं आधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर बात कर सकते हैं और उनके परेशान को समाधान करे| पीड़ित परिवार@7647069504

Posted on: Dec 29, 2021. Tags: MOVSI VICTIM VICTIMS.RAJISTER

पीडितो का रजिस्टर: 2011.में पुलिस वाले ने पकड़ कर नौकरी देने का भावना बनया...

ग्राम-गोडनार,जिला-नारायणपुर(छत्तीसगढ़)से मासेबही बता रही हैं की .2011 में उसके पति को पुलिस के लोग पकड़ के लाये है.उसको घर जाने की इच्छा होती थी और बोलता था भी घर में पत्नी बच्चे और गाय बैल जमींन हैं पर पुलिस जाने नहीं देती थी उनके घर में एक पत्नी और दो बच्चे थे.पुलिस कहती थी की आपने परिवार को भी लेकर आना हम आपको यहाँ गोपनी सैनिक में नौकरी देंगे|नौकरी तो मिली थी फिर कुछ सालो बाद निकल दिया गया हैं.निकल के बाद बताये की आपको यहाँ नौकरी नहीं करनी हैं.आब कुछ मजदूरी काम रहता हैं तो करने चाले जाता है राशान कार्ड बनकर एक या दो महिना हो रहा हैं पर आब तक उसमे चावल नहीं ख़रीदे हैं. घर बच्चे पत्नी को पालने में दिक्कत हो रही हैं. कृपया मदद करे.पीड़ित परिवार@7647069504

Posted on: Dec 29, 2021. Tags: C.G MASEBAHI.VICTIM.VICTIMS RAJISTER

पीडितो का रजिस्टर:नक्सलियों ने परेशान करने के करण गाँव छोड़ कर आये...

ग्राम-अन्नापुर,तहसील-पाटनाम,जिला-बीजापुर(छत्तीसगढ़)से रमेश ताती.पिता बुधराम ताती बाते रहे हैं कि.उनके गाँव में नक्सली के लोग परेशान करने के कारण, गाँव छोड़ कर बीजापुर में आकर रहा रे हैं उनके घर परिवार से आठ लोग रहते हैं पर उनको बीजापुर में भी रहना या खाना पीना के लिए भी दिक्कत हो रहा हैं उनका कहना हैं कि सरकारी से कुछ सुविधा मिले तो आच्छा रहता,पर सरकारी से सुविधा नहीं मिल रहा हैं कृप्या उनके घर परिवार के लोगो को सरकारी से कुछ सुविधा दिलाने कि मदद करे! पीड़ित परिवार@6302663980

Posted on: Dec 25, 2021. Tags: C.G RAGISTER RAMESH.TATI.MAOIST VICTIM VICTIMS

पीडितो का रजिस्टर: नक्सलियों ने गाँव से भगाए हैं...

ग्राम-पारसेगड,जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से उसेन्बी पाती जैकुसेन बता रहे हैं कि उनको नक्सली के लोग मरपिट करते थे इसीलिए अपना गाँव छोड़कर 2005 को बीजापुर आए हैं अभी बीजापुर विजय नगर में रहते हैं वहा उनको कुछ भी सुविधा नहीं हैं घर बनाने के लिए तोडा जगह था तो घर बनाए हैं आब फिर सरकार से बोल रहे कि वहा से जमीन काली करना हैं उनके पास चेक भी हैं चेक भी पटा थे हैं उनके परिवार से कोई खेती काम नहीं करते हैं उनके पापा पोस्ट ऑफिस में नैकरी करते थे उसे भी पकड़ कर मारपीट करके छोड़ दिए हैं नक्सली के लोग आब उनको बहुत दिक्कत हो रहा हैं| कृपया मदद करे. पीड़ित परिवार@ 9479071386

Posted on: Dec 25, 2021. Tags: CG RAJISTER USENBI.MAOIST VICTIM VICTIMS

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download