काम बंद है, कहीं नहीं जा पा रहे हैं, राशन की समस्या है...

मकान नंबर 84, संजय पार्क, सकरपुर खास, दिल्ली से अकीला बाई बता रही हैं कि वे बंगाल की निवासी हैं और वर्तमान में परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं, उनके परिवार में 3 सदस्य हैं, लॉकडाउन के कारण काम बंद है, रहने खाने की समस्या है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद के लिये अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर भोजन व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7450907001. (AR)

Posted on: Jun 20, 2020. Tags: AKILA BAI CORONA PROBLEM DELHI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे महिला समूह ने सरकार से उधार लिया है और दोना पत्तल बनाकर बेचने का काम करते हैं...

ग्राम-कसोंदा ब्लॉक्-गुंडरदही जिला बालोद (छत्तीसगढ़) से किरण ठाकुर बता रही है ये अपने गाँव में 1 वर्ष से बचत महिला समूह चला रही है इनके समूह 12 सदस्यों का है एक बैठक में एक सदस्य 20 रूपये राशि जमा करते हैं यदि समूह के कोई सदस्य लोन लेता है तो 2% ब्याज लेते हैं इसके अलावा समूह के माध्यम से दोना-पत्तल बेचने का काम करते हैं इसके लिए सरकार से 1 लाख रूपये का लोन लिए थे शादी घर वालों से दोना पत्तल की मांग आती है अभी हमारे काम की बस शुरुआत है | एक छोटा सा किराना स्टोर भी चलते हैं और समूह द्वारा किश्त पटाते हैं इस प्रकार अपने काम को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहते है: संपर्क नंबर@8085126257 (169664)  CS

Posted on: Jun 17, 2020. Tags: CG GROUP GUNDARDEHI BALOD HELP KIRAN THAKUR SELF SONG VICTIMS REGISTER

देखा देखा जंगल झाड़ी नदी पहाड़ी...बस्तरिहा हल्बी गीत

जिला-बस्तर छत्तीसगढ़  से किरण यादव हमारे सीजीनेट सुनने वाले सभी श्रोताओ को बस्तर की सुंदरता पर उनकी स्वरचित एक हल्बी गीत सुना रहे हैं:
देखा देखा जंगल झाड़ी नदी पहाड़ी-
हायरे सुन्दर देखा मचो बस्तर माटी-
हायरे सुन्दर देखा मचो बस्तर माटी-
खाले भवर घाटी देखा उपरे लोहा माटी देखा-
खाले भावर घाटी देखा उपरे लोहा माटी देखा – चारो खुंट गाँव संग देखा रौतेला का नाम   CS

Posted on: Jun 17, 2020. Tags: BASTAR CG HALBI SONG KIRAN YADAV

आवेदन पत्र में नाम गलत हो गया है, सुधार के लिये आवेदन करते हैं लेकिन अधिकारी सुनते नहीं-

ग्राम-फुलमजरा, पोस्ट-कोनी, थाना-अतरैला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय बहादुर यादव बता रहे हैं, किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानो के पास एक एकड़ से कम भूमि है उनको पैसा मिलना है, इस संबंध में उन्होंने आवेदन पत्र अधिकारी के पास जमा किया है, जिसमे उनका नाम गलत हो गया है, जिसके सुधार के लिये वे कई बार अधिकारी के पास आवेदन कर चुके हैं लेकिन अधिकारी उसमे कारवाही नहीं कर रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर अधिकारी से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9558033040. पटवारी@9589078640.

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER VIJAY BAHADUR YADAV

दिल्ली: पहले सन्देश रिकॉर्ड कराने पर राशन मिला था अब फिर से ख़तम हो गया है कृपया मदद करें

खेड़ाखुर्द, दिल्ली से पिंकी अपनी समस्या से अवगत करा रही हैं, उन्होंने पहले राशन की समस्या रिकॉर्ड कराई थी तो उन्हें राशन मिल गया था | अभी भी काम बंद है और वह फिर राशन की समस्या से जूझ रही है| इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रही हैं,कृपया उनकी मदद करें: संपर्क-पिंकी@8586012655.

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: CORONA FOOD PROBLEM DELHI PINKI

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download