23 मार्च शहादत दिवस पर संदेश...

आज के दिन 23 मार्च 1929 को देश भक्त राजगुरु, सुखदेव और सरदार भगत सिंह ने अपनी शहादत दी थी, उन्हें अंग्रेजो फांसी ने दी थी उन्होंने हँसते हुये फांसी को गले लगा लिया था क्यों कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी और एक दिन देश आजाद हो जायेगा और आज वो दिन आ चुका हैं, इसी साथ एक कविता प्रस्तुत है:
जन मानस तुमको पूजेगा सदियों तक बेसुमार-
फांसी चढ़कर कर कर दिया तुमने देश का उद्धार-
तो उन्हें सत सत नमन उन्ही के वजह से आज देश में है अमन...

Posted on: Mar 23, 2020. Tags: CG RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV

आया वायरस कोरोना...गीत-

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से वीरेन्द्र गंधर्व कोरोना वायरस पर एक गीत सुना रहे हैं:
आया वायरस कोरोना-
देखो आया वायरस कोरोना-
किसी को सर्दी, खासी, ज्वर हो-
साँस लेना भी दूभर, साँस लेना भी दूभर-
व्यर्थ समय न खोना जल्दी डॉक्टर को दिखाना-
हो जरुरी बाहर जाना-
सभा कही न बड़ी जुटाना, साबुन से हाथ धोना...

Posted on: Mar 20, 2020. Tags: CG RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV

चल पड़ा पोषण अभियान...गीत-

जिला-राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) से विरेंद्र गंधर्व पोषण को लेकर एक गीत सुना रहे हैं:
चल पड़ा पोषण अभियान-
सुनो श्रीमती सुनो श्री मान-
कुपोषण को दूर भगाओ-
कुपोषण को दूर भगाओ-
संतानों को स्वच्छ बनाओ-
बच्चो का भोजन उत्तम होगा-
नहीं जीवन में कोई गम होगा...

Posted on: Mar 19, 2020. Tags: CG RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARW

बुद्धि का उपयोग नहीं करने से इंसान जो मिलने वाला होता है उसे खो देता है...कहानी

एक समय की बात है जब दिल्ली में सिराजुदौला का शासन हुआ करता था, उनके राज्य में एक ब्राम्हण था जो बहुत गरीब था, उसको भीख मिलती नहीं थी तो एक दिन उसकी पत्नी ने कहा सिराजुदौला के दरबार में जाओ और कहना “जिसको न दे मौला उसको दे सिराजुदौला” ब्राम्हण ऐसा ही किया और जाकर राजा के दरबार में बोलने लगा, ये सुनकर राजा बहुत खुस हुये और उसको पास बुलाकर एक तरबूज दे दिया, तो उसने सोचा राजा सोना चांदी देने के जगह ये क्या दे दिया और उसको रास्ते में एक राही को दे दिया और पूछने पर बताया राजा ने दिया है तो राही डर गया और उस तरबूज को दरबार में लेकर दे दिया, राजा ये देखकर बोला मैंने तो ब्राम्हण को मालामाल करने के लिये तरबूज दिया था लेकिन उसने इसकी कीमत नहीं समझी, वास्तव में तरबूज के अंदर हीरे मोती थे, कहानी का तात्पर्य है इंसान कई बार अपनी बुद्धि का उपयोग नहीं करता और जो मिलने वाला होता है उसे खो देता है|

Posted on: Mar 18, 2020. Tags: CG RAJNANDGAON SONG STORY VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV

जंजीर कब जंजीर बनती है...कविता-

जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से वीरेन्द्र गंधर्व एक कविता सुना रहे हैं:
जंजीर कब जंजीर बनती है-
जब एक एक कड़ी जुड़ी होती है-
मिट्टी की सोंधी खुशबू कब आती है-
जब वर्षा की बूंद पड़ी होती है-
रोग तब ठीक होता है-
जब कुशल वैद्य की कुशल जड़ी होती है-
और जीत तभी बड़ी होती है-
जब देश की बेटियां खड़ी होती हैं...

Posted on: Mar 13, 2020. Tags: CG POEM RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download