हमरे गांव में आंगनबाड़ी स्कूल नही बना है, बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-मुतनपाल नंबर 02, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) माजीराम मुचाकी बता रहे हैं, समस्या आंगनबाड़ी का है मुसकोन्डा गांव में चार पारा है जहां एक ही आंगनबाडी केन्द्र है और पूरे गांव बच्चे लगभग 700 है और केन्द्र दूर होने के करण 60-70 बच्चे ही पहुच पाते है ।इसलिए मुसकोण्डा कोतवाल पारा में आंगनबाडी केन्द्र खोला जाए| इस पारा 50-55 बच्चे है। इसके लिए उन्होंने विधायक कलेक्टर और मुख्यमंत्री को भी आवेदन दे चुके हैं लेकिनअभी तक आंगनबाडी केन्द्र नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9479155641, सीईओ@940601676, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: May 10, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG MAAJIRAM MUCHAKI PROBLEM SCHOOL
पीड़ितों का रजिस्टर: उनके परिवार में 2005 में घटना हुआ था, फिर वे लोग गांव छोड़कर आ गयें...
ग्राम-मदेड, ब्लाक-भोपालपटनम, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से तेजराम पटेल, पत्नी निर्मला पटेल बता रहे हैं, फॉरेस्ट विभाग में नौकरी करतें हैं, गांव में बच्चों को पढाई में दिक्कत हो रही थी, 2005 में बीजापुर भेज दियें थे, फिर सलवा जुडूम के समय उनके उनके पत्नी के भाई को नक्सलीयों ने मार दियें,फिर वे लोग भी गांव छोड़कर आ गयें| अधिक जानकारी के संपर्क नंबर@7587335497. GT
Posted on: May 08, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED KILLED NIRMALA PATEL TEJRAM PATEL VICTIMS RAJISTAR VICTIM MAOIST
पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलीयोंली ने घर आकर उनके पापा को मार दियें, कृपया मदद करें...
ग्राम-आमझर, तहसील-नगर, जिला-धमतरी (छत्तीसगढ़) से वैदप्रकाश मांडवी पिता सहदेव राम मंडावी बता रहे हैं उनके छोटे चाचा पुलिसकर्मी में हैं, नक्सलीयोंली ने उनके घर में 12 लोग आयें और उनके पापा, और चाचा को घर से बाहर ले गये, गांव के सभी लोग को बुलाये थे, और बोले पुलिस लोग को सपोट करते हो कर के मार दियें| ये घटना 2010 में हुआ था| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7697457572. GT
Posted on: May 08, 2021. Tags: CG DHAMTARI DISPLACED KILLED SAHDEV MANDAVI VAIDPARKASH MANDAVI VICTIMS RAJISTAR VICTIM MAOIST
पीड़ितों का रजिस्टर: सलवा जुडूम समय 2007 में उनके बड़े भाई को नक्सलियों ने पकड़ कर जंगल में ले जाकर बहुत
ग्राम-गंगालूर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सीता उईका, पिता सोनू उईका माता मंगली बता रहे हैं, सलवा जुडूम के समय 2007 में उनके बड़े भाई को नक्सलियों ने पकड़ कर जंगल में ले जाकर बहुत दिनों तक बांध के रखें थे फिर अंतिम में फोन में बात कर के पुलिस को सपोट करता हैं कर के उससें मार दियें, फिर वे लोग डर से बीजापुर शिविर में आकर रह रहे हैं, अभी तक उनको सरकार के तरफ से कुछ सहयोग राशी अभी तक नही मिला हैं, अधिक जानकारी के लियें संपर्क नंबर@8815518854.GT
Posted on: May 06, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED KILLED MANGALI SEETA UIKAYA SONU UIKAYA VICTIMS REGISTER VICTIM MAOIST
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने 2005 सलवा जुडूम के समय उनको घर से बुलाकर जंगल में लाकर मार दियें...
ग्राम-तरीम, पंचायत-सोंगार, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से लक्ष्मण बता रहे हैं, उनके बड़े भाई को नक्सलियों ने 2005 सलवा जुडूम के समय उनको घर से बुलाकर बासागुडा जंगल में लायें उनका कहना था, पुलिस को सपोट करते हैं बोल के मार दियें, फिर वे लोग अपना गाँव छोड़कर बीजापुर शिविर में आकर रह रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8815363835.GT