नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर एक साल पहले पुराना कार्ड जमा कराये थे, अज तक नया कार्ड नहीं बना
कोटवार पारा, ग्राम-अदवाल, पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सन्नू बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है, उनका कहना है एक साल पहले नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कार्ड जमा करा लिया गया था, लेकिन आज तक नया कार्ड नहीं बना है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके| संपर्क नंबर@8817495132. सचिव@7859414917, CEO@9406016762. (176247) (AR)
Posted on: Sep 13, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
1 साल से राशन कार्ड के लिये आवेदन कर रहे हैं, सुनवाई नहीं हो रही है...
कोटवार पारा, ग्राम-अदवाल, पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गागड़ी पति सुकलाल बता रही हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है, कार्ड बनवाने के लिये उन्होंने एक साल पहले आवेदन किया था लेकिन आज तक कार्ड नहीं बना है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके| संपर्क नंबर@8817795132. सचिव@7859414917, CEO@9406016762. (176249) (AR)
Posted on: Sep 13, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
5 साल पहले राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया था, आवेदन पर सुनवाई नहीं हो रही है...
ग्राम पंचायत-अलवा, लोहार पारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सकाराम मंडावी, तुलाराम सोरी और मंटोरी बता रहे हैं, 5 साल पहले उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया था, इस संबंध में उन्होंने आवेदन किया है लेकिन काम नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7587791656. सरपंच@9691206560, CEO@7835814506. (176093) (AR)
Posted on: Sep 13, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशनकार्ड निरस्त कर गया है, शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही, कृपया मदद करे...
ग्राम पंचायत-सेंमर दर्री, तहसील ब्लाक-मरवाही, जिला-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़) से पतराज मरकाम जिनके साथ ग्रामीण साथी सायत्री आयाम बता रहीं हैं राशनकार्ड की समस्या बताये जा रहें हैं की पिछलें छ: महीने से राशनकार्ड से हम दो लोगों के सायत्री आयाम और विन्द सिंह के नाम काट दिए गयें जिसके लिए हम लोग ग्राम पंचायत में सचिव सरपंच को शिकायत भी किये किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है, दिए गये फ़ोन नंबर बात करके राशनकार्ड नंबर 223756192492 में नाम जुड़वाने में मदद करें: सचिव@7959300221, कलेक्टर@07751221004, सरपंच@7247298100, CEO@7693915855, संपर्क@7772969512 (176142) RK
Posted on: Sep 13, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड नहीं बना है, राशन नहीं मिलता हैं, बनवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-नेलेगोंदी, बोदेनार, बंडोपारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से
निवासी बुको बता रही हैं, गाँव के 7 लोगो का राशन कार्ड नहीं बना है जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि राशन कार्ड बनवाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके| संपर्क नंबर /सचिव@9479151401. (175788) (AR)