राशनकार्ड निरस्त कर गया है, शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही, कृपया मदद करे...
ग्राम पंचायत-सेंमर दर्री, तहसील ब्लाक-मरवाही, जिला-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़) से पतराज मरकाम जिनके साथ ग्रामीण साथी सायत्री आयाम बता रहीं हैं राशनकार्ड की समस्या बताये जा रहें हैं की पिछलें छ: महीने से राशनकार्ड से हम दो लोगों के सायत्री आयाम और विन्द सिंह के नाम काट दिए गयें जिसके लिए हम लोग ग्राम पंचायत में सचिव सरपंच को शिकायत भी किये किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है, दिए गये फ़ोन नंबर बात करके राशनकार्ड नंबर 223756192492 में नाम जुड़वाने में मदद करें: सचिव@7959300221, कलेक्टर@07751221004, सरपंच@7247298100, CEO@7693915855, संपर्क@7772969512 (176142) RK