राशन कार्ड नहीं बना है, राशन नहीं मिलता हैं, बनवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-नेलेगोंदी, बोदेनार, बंडोपारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से
निवासी बुको बता रही हैं, गाँव के 7 लोगो का राशन कार्ड नहीं बना है जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि राशन कार्ड बनवाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके| संपर्क नंबर /सचिव@9479151401. (175788) (AR)