1 साल से राशन कार्ड के लिये आवेदन कर रहे हैं, सुनवाई नहीं हो रही है...
कोटवार पारा, ग्राम-अदवाल, पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गागड़ी पति सुकलाल बता रही हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है, कार्ड बनवाने के लिये उन्होंने एक साल पहले आवेदन किया था लेकिन आज तक कार्ड नहीं बना है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके| संपर्क नंबर@8817795132. सचिव@7859414917, CEO@9406016762. (176249) (AR)