अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है...भजन-
ग्राम-सारंगपुर , पोस्ट-तातापानी , जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल सिंह एक भजन सुना रहे हैं:
अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है-
ठाकुर जी का नाम हमें-
पुर्षोतम धाम हमें निराला मिला है-
यही नाम परम नाम जप भई सुबह शाम-
जीवन की राह में सहारा मिला है-
अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है...(AR)
Posted on: Jun 06, 2021. Tags: BALRAMPUR BHAJAN CG NANDLAL SINGH
अरे हाय रे, हाय रे सत्संग नाचे...भजन-
ग्राम-सारंगपुर, पोस्ट-तातापानी, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल सिंह एक भजन सुना रहे हैं:
अरे हाय रे, हाय रे सत्संग नाचे-
ठाकुर जी के भजन का गा के-
हाय रे सत्संग नाचे-
ठाकुर जी जिये मारे तीन गो काम-
ये दुनिया जन ईष्ट भिती की करो सतनाम-
घर घर बनाये सदाचार हाय रे सत्संग नाचे... (AR)
Posted on: Jul 14, 2020. Tags: BALRAMPUR CG NANDLAL SINGH SONG VICTIMS REGISTER
स्वस्थ्य स्वर-दाद खुजली का घरेलु उपचार बता रहें है...
ग्राम सारंगपुर पोस्ट तातापानी, जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से बैध नंदलाल सिंह दाद खाज खुजली का घरेलु नुष्का बता रहें है, नीम के पत्ते को उबालकर शरीर के उपर जिस जगह पर दाद या खुजली हो उस जगह पर लगा ले, दो तीन घंटे बाद साफ पानी से नाहा ले दूसरा नुष्का धतुरा के फल को सरसों के तेल में गरम करके नहाने के बाद लगा ले,दो तीन इस बीमारी नष्ट कर देते है| संपर्क न.@7999161015
Posted on: Jul 08, 2020. Tags: BALRAMPUR CG JILA NANDLAL SINGH SONG SWAR SWASTYA VICTIMS REGISTER
स्वास्थ्य स्वर : कान दर्द की समस्या को ठीक करने का घरेलू नुस्खा-
ग्राम-सारंगपुर, पोस्ट-तातापानी, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल सिंह कान दर्द होने पर घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, प्याज को गर्म कर उसका रस निकाल लें और उस रस को 4 बूंद कान में टपकायें, ऐसा करने से कान दर्द में आराम मिल सकता है, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@7999161015. (AR)
Posted on: Jul 06, 2020. Tags: BALRAMPUR CG HEALTH NANDLAL SINGH SONG VICTIMS REGISTER
श्री राधे राधे, कृष्णा कृष्णा गोविन्द गोविन्द गावेला...भजन-
ग्राम-सारंगपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल जी एक भजन सूना रहे हैं:
श्री ठाकुर के बानी जीवन के कहानी-
चारों युग में चलेला-
श्री राधे राधे, कृष्णा कृष्णा-
गोविन्द गोविन्द गावेला-
माता पिता शिवचंद्र हमनीकर-
माता पिता मोहनी-
सुश्री बाला आयनी ओकर संगनी-
श्री राधे राधे, कृष्णा कृष्णा-
गोविन्द गोविन्द गावेला...