हमारे गांव में रोड की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है

ग्राम-भाटागुडा, पंचायत-लेंडरा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कमलूराम बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में रास्ता में कीचड़ हो जाता है| बरसात के दिनों लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| रोड के लिए आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की 3 पारा में सीसी रोड नहीं बना है वहां रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406167732, सीईओ@9406166884, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Jun 08, 2022. Tags: BASTAR CC ROAD CG DARBHA KAMLURAM LENDARA PROBLEM

हमारे गांव में 15 दिन से बिजली नहीं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित...

ग्राम पंचायत- लेंडरा, ब्लॉक- दर्भा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से सम्पत सेठिया बता रहे हैं कि उनके गांव में बिजली की समस्या है। पिछले 15 दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। उनके गांव में 120 से ज्यादा घर हैं, जिन्हें इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली ना होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसकी शिकायत इन्होंने सरपंच, सचिव व बिजली विभाग को भी की है। दिए गए नंबरों में बात कर के इनकी समस्या का समाधान कराने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर- पीड़ित व्यक्ति@6263672229, कलेक्टर@8458956694, CEO@8959393222।

Posted on: Oct 01, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA ELECTRICTY LENDRA PROBLEM SAMPAT SETHIYA

पीड़ितों का रजिस्टर: पहले माओवादी संगठन में रहतें थे, 5 महीनें से आत्मसमर्पण कियें...

ग्राम-काकलुर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से आयतु साती बता रहे हैं पहले माओवादी संगठन में रहतें थे, 5 महीनें से आत्मसमर्पण कियें, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@7647911721. GT

Posted on: May 10, 2021. Tags: AYATU SATI BIJAPUR CG SLENDER VICTIMS RAJISTAR VICTIM MAOIST

पीड़ितों का रजिस्टर: 2 पहले माओवादी संगठन में काम करते थे, फिर उन्होनें आत्मसमर्पण कर लियें...

ग्राम पंचायत-पोटाली, ब्लाक-कुआकोंडा, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से आयता मांडवी बता रहे हैं, पहले माओवादी संगठन में 2 साल तक थे, फिर उन्होनें आत्मसमर्पण कर लियें| उन्हें शासन के तरफ से कोई सहयोग राशी 14 सौ रुपयें ही मिला था, ये चाहतें हैं, कि उनको उन्हें शासन के तरफ से कुछ सहयोग मिलें, अधिक जानकारी के लियें संपर्क नंबर@9407719736. GT

Posted on: May 10, 2021. Tags: AAYATA MANDAVI CG DANTEWADA SLENDER VICTIMS RAJISTAR VICTIM MAOIST

लॉक डाउन के कारण राशन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, राशन दिलाने में मदद करें...

ग्राम-अढाजन, सूरत (गुजरात) से शैलेन्द्र मेडे बता रहे हैं कि वे मध्यप्रदेश राज्य के बुरहानपुर जिले के बढ़ियारी गाँव के निवासी हैं और वे 2 साल से सूरत में रह रहे हैं, उनके पास राशन ख़त्म हो गया है, खाने पीने की कोई सुविधा नहीं है, पैसे भी ख़त्म हो गये हैं, लॉक डाउन के कारण राशन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, परिवार में 4 सदस्य हैं, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियो से संपर्क कर राशन की व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9171973811. (164950)

Posted on: Apr 16, 2020. Tags: CORONA PROBLEM GUJRAT SHAILENDRA MEDE SONG SURAT VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download