वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, उम्र 70 साल हो गया है,कृपया मदद करे-
मुलोड़ी, ग्राम पंचायत-किलेपाल नंबर 02, (गुडिया पारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, की इनके उम्र 70 साल हो गया है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, वे लोग काम नहीं कर पातें हैं, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है, फिर भी नहीं हो पा रही है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला हैं इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: CEO@9406016762, सरपंच@9479208089, संपर्क नंबर@9329768958.
Posted on: Sep 11, 2021. Tags: 02 BASTANAR BASTAR CG KILEPAL MULODI NUMBER PENSION PROBLEM
बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें...
ग्राम पंचायत-बुरुंगपाल, गायतापारा, ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आड्मो बता रहे हैं वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, वे लोग काम नहीं कर पातें हैं, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है,फिर भी नहीं हो पा रही है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला हैं इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9430313721, बस्तर कलेक्टर@845856694.
Posted on: Sep 08, 2021. Tags: AADMO CG PENSION PROBLEM TOKAPAL
वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, कृपया मदद करे-
ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, पुजारी पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम कुहरामी बता रहे हैं, की इनके उम्र 70 साल हो गया है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, वे लोग काम नहीं कर पातें हैं, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है,फिर भी नहीं हो पा रही है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला हैं इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: सीईओ@9406016762, संपर्क नंबर@9430313721.
Posted on: Sep 04, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BUDHRAM KUHRAMI CG PENSION PROBLEM
बचपन से नेत्रहीन हैं, उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है लेकिन आज तक वृद्ध पेंशन नहीं मिला...
ग्राम अड़मापारा, वार्ड नंबर 7, पंचायत कोड़ेनार नंबर 01, ब्लाक बास्तानार, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से सुको करमा बता रहे है कि उनके बड़े पिता जी, जो की बचपन से नेत्रहीन हैं, को वृद्धा पेंशन नहीं मिलता है। उनकी उम्र 60 साल से अधिक हो गई है। इसके लिए उन्होंने सचिव व सरपंच को आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817803830, सीईओ@9406016762.
Posted on: Sep 02, 2021. Tags: ADMAPARA BASTANAR BASTAR CG KODENAR PENSION PROBLEM SUKKO KARMA
गांव में 10 लोग को वृद्धा पेंशन नहीं मिला हैं, कृप्या मदद करें-
कवासी पारा पंचायत किलेपाल नंबर 03 ब्लाक बास्तनार जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से मंगडू कवासी, फकलू, जगरी, बादो , सुकड़ी बता रहे हैं। उनके गांव के 10 लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत दिक्कत होती है। काम नहीं कर पाते हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को कई बार बोल चुके हैं लेकिन अभी तक नहीं मिल रहा है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@9407972439, CEO@9406016762, संपर्क नंबर@9479022584.