मां शारदे तुम्हें आना होगा... भक्ति गीत
संतकुमार, ग्राम पंचायत शिवपुर, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ से एक भक्ति गीत सुना रहे हैं:
मां शारदे तुम्हें आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में आना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा..
Posted on: Nov 22, 2022. Tags: BHAKTI CG KORIA SHIVPUR SONG
बजर होगे धान खेत कैसे करी कमाई... सरगुजीहा गीत
ग्राम पंचायत देवरी, थाना चंदौरा, ब्लॉक प्रतापपुर, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से कैलाश सिंह पोया एक गीत सुना रहे हैं:
बजर होगे धान खेत कैसे करी कमाई,
सुन ले बाहिनी और भाई,
बजर होगे खेत खार कैसे करी कमाई,
पानी सिंचाई करब तबे नागर लागही...
Posted on: Nov 22, 2022. Tags: CG PRTAPPUR SONG SURAJPUR
येशु मसीह तेरे जैसा हैं कोई नहीं... येशु मसीह गीत
कृष्णा बड़ाईक जिला झांसी झारखंड से यीशु मसीह गीत सुना रहे हैं:
येशु मसीह तेरे जैसा हैं कोई नहीं,
तेरे चरणों में झुके सब आके ना,
और महिमा गाए जमी,
येशु मसीह तेरे जैसा हैं कोई नहीं,
तेरे महिमा होए सदा...
Posted on: Nov 22, 2022. Tags: JHANSI JHARKHND MASIH SONG YESHU
अल्ले नानो किल्ला यो अल्ले अल्ले केला ए काकड़ पुंगर मिंदे------- गोंडी गीत।
ग्राम: कोत्तूर,ग्रामपंचायत: लच्छीपेटा,मंडल: चिंतूर,जिला: अल्लुरी सीतारामाराजु(आंध्रप्रदेश) से साथी गोंडी गीत सुना रहे है ।
अल्ले नानो किल्ला यो अल्ले अल्ले केला ए काकड़ पुंगार मिंडे माया दोड़ वाडा यो माया दोडू वाडा ए काकड़ पुंगर मिंदे
Posted on: Nov 22, 2022. Tags: AP ASR BULTOO CHINTOOR GONDI RADIO SONG VALASA
इतना टूटा हूं छूने से बिखर जाऊंगा...हिंदी गीत
ग्राम पंचायत-मठियाआलम, जिला-ख़ुशीनगर (उत्तरप्रदेश) से सुकई कुशवाहा एक गीत सुना रहे हैं:
इतना टूटा हूं छूने से बिखर जाऊंगा,
तुम अगर याद आए तो मैं मर जाऊंगा,
कुछ मैं कर ना सका वक्त रहेगा तो क्या करो,
इतना टूटा हूं छूने से बिखर जाऊंगा
मैं तो बंजारा हूं याद आएगा तो किधर जाऊंगा...