हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-हिरमुर, ब्लॉक-लोहंडीगुड़ा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से मंगलू कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 10 में हैंडपंप नहीं लगा है वहां 15 घर का जनसंख्या है इसके लिए उन्होंने समस्या निवारण शिविर में प्रस्ताव किया गया लेकिन आज तक हैंडपंप नहीं लगा है, ग्राम वासियों का कहना है कि हैंडपंप लगना चाहिए इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गयें नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क, सरपंच@9479010396, सचिव@7772823321, सीइओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694, (181783) GT
Posted on: Oct 27, 2021. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA MANGLU KASHYAP PROBLEM WATTER
हमारे पारा में बिजली की बहुत समस्या हैं, लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा हैं, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-रतेंगा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनसिंह कश्यप बता रहे हैं बीजाकासापारा में बिजली की बहुत समस्या हैं, बिजली नही होने से लोगो को लाईट की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं| रात को अंधेरे में रहना पड़ता है| आधुनिक सुविधओं से दूर हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये नंबरों पर बात कर गाँव में लाईट की समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9430313721, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Oct 24, 2021. Tags: BASTAR BIJALI CG DHNASING KASHYAP PROBLEM
हमारे पारे में रोड की समस्या है, बोलने पर कोई सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...
ग्राम+पंचायत-अलवा,लोहारपारा ब्लॉक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कीर्ति साहू के साथ जमुना कश्यप जी बता रही है कि गाँव में रोड की समस्या है एम्बुलेंस नहीं पहुँच पाती है गाँव के अन्दर तक गाँव के कोई भी महिला गर्भवती है तो उसे मोटर साईकिल से 5 किलो मीटर दूर ढोढरेपाल तक लेके जाते है और उसके बाद वहां से एम्बुलेंस लेके जाती है, इसलिये सीजीनेट सुनने वाले सभी साथी से मदद की अपील कर रहें है कि संबधित अधिकारीयों से बात करके रोड बनवाने में सहायता करें, संपर्क नंबर जमुना कश्यप@1999835694, सरपंच नंबर@9691206560 CEO नंबर@7835814506.
Posted on: Oct 21, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CG DARBHA GUHAR JAMUNA KASHYAP
हमारे गाँव में सी सी रोड नही हैं पैदल चलने में बहुत परेशानी होती हैं, कृपया मदद करें...
ग्राम-छिंदावाड़ा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से श्यामलाल कश्यप बता रहें हैं कि वार्ड 3-4 में सी सी रोड नही बना हैं| 20-25 वर्ष हो गया हैं| इसके लिए आवेदन सरपंच, विधायक व संसद के पास दिए थे जो अभी तक नही बना हैं| कोई ध्यान नही दे रहें हैं| पैदल चलने में बहुत परेशानी होती हैं मोटर गाड़ी आदि कुछ भी आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं इसलिए सी जी नेट के साथियों से मदद चाहते हैं कि रोड को ठीक कराने में मदद करें| सरपंच@7354927470, सचिव@9406460446, सम्पर्क@62686092995, CEO@8959393222
Posted on: Oct 17, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM DARBHA GUHAR ROAD SHYAMLAL KASHYAP
हमारे गाँव में रोड नहीं है आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम-छोटे कडमा, पंचायत-बड़ेकड़मा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजू राणा के साथ गाँव के साथी चिंगुराम कश्यप बता रहे है कि चिंगुराम के घर से कोटवार पारा तक रोड नहीं है उसके कारण बहुत कीचड़ हो रहा है आने जाने में बहुत दिक्कत हो रहा है | उसके लिए उन्होंने सरपंच के पास शिकायत किये थे बनायेंगे बोलते है लेकिन 3-4 सरपंच बनकर बीत गए लेकिन आज तक नहीं बना है उनके गाँव में 100 घर की बस्ती है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके रोड बनवाने में मदद करें : सचिव@7587049236, सरपंच@8103074418, CEO@7835814506, संपर्क नम्बर@6263136834.