मैं 65 साल से अधिक की हूँ पर अभी नही मिल रहा हैं वृद्धा पेंशन कृपया वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करे
छत्तीसगढ़ राज्य जिला बस्तर ब्लाक दरभा ग्राम पंचायत-मामडपाल (आमापारा) से गुरबारी बाई (65) वर्ष वृद्धा पेंशन नही मिलने की समस्या बता रहें हैं जो इस समस्या के लिए दो बार ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को शिकायत किये किन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: सचिव@9407664666, संपर्क@9302775607
Posted on: Oct 21, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA GURBAARI BAI OLD AGE PENSION PROBLEM
विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, सरपंच सचिव भी ध्यान नहीं देते, कृपया मदद करे...
ग्राम-गढ़िया, ब्लॉक-लोहण्डीगुड़ा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से भीमबत्ती पति का नाम (स्वर गणेश) बता रही है की 3 वर्ष से उनको विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, उनके घर में कोई करने वाले नहीं है, खाने पीने का बहुत दिक्कत होती हैं, इसके लिए उन्होनें सरपंच सचिव के पास आवेदन भी दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इसलियें वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियों को फ़ोन कर पेंशन दिलाने में मदद करे : संपर्क नंबर@7828664663, सरपंच@9407758523, सचिव@9403414674. (181786) GT
Posted on: Oct 19, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM BHIMAVTTI GUHAR LOHANDIGUDA PENSION
हमलोग को वृद्धा पेंशन नही मिल रहा है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृप्या मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत -काटेनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से देयामती,रेमती ,कानू , बता रहे है की इनके उम्र 65 साल हो गया है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, वे लोग काम नहीं कर पातें हैं, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है,फिर भी नहीं हो पा रही है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला हैं इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7804842262. सीईओ@9425592215.
Posted on: Oct 18, 2021. Tags: DARBHA DEYAMATI REMATI KANU OLDAGE PENSION PROBLEM
हम लोगो को विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, फॉर्म भरे पर कोई सुनवाई नहीं हुई ...
पाकलू पारा, ग्राम-कोड़ेनार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी के साथ गाँव की विधवा महिलायें लक्मी, गोंजी, पालो और टूंडो बता रही है कि लक्मी के पति को गुजरे 5 साल और गोंजी, पालो टूंडो के पतियों को गुजरे 3-3 साल हो गए है लेकिन उनको अभी तक विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है | जबकि सचिव ने फॉर्म भरूँगा करके पैसे भी ले गया और मुर्गा भी खा लिया लेकीन आज तक उनका फॉर्म भी नहीं भरा और न तो विधवा पेंशन मिल रहा है | वे चाहते है कि विधवा पेंशन मिले | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद के लिए निवेदन कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके विधवा पेंशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@8305238084, सचिव@9407642538, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, (172352)
Posted on: Oct 13, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR LAKHAMI PENSION
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, दिलाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-मारडुम, उंगापारा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बिताई और मंगलो बता रही हैं कि उनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, इसके लिये उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@9399624147. सचिव@8319600738. CEO@8889251366. संपर्क नंबर@8839052043.