पेंशन नही मिलने के कारण बहुत परेशानी होती हैं, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-कोडेनार,पकालूपारा ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुर्दे पोडियामी बता रही हैं की उसे पेशन पैसा नहीं मिल रहा हैं, घर में अकेली रहती है | उनके पति कई साल पहले गुजार गए|,उसे रहने में बहुत दिक्कत होता है| घर का कम भी नही कर पाती है| लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दिए गयें नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान करने में मदद करें: सम्पर्क@ 9406016762.
Posted on: Nov 26, 2021. Tags: BASTANAR CG MURDE PODIYAMI PENSION PROBLEM
विकलांग पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनाधर मांडवी बता रहे हैं उनके गांव में चार साल के एक बच्चा है, वे बचपन से विकलांग है| उसका सटीफीकेट बना है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोग नहीं दे रहे हैं, इसके लिए कई बार बोल चुके लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9399252740, दरभा सीईओ@8959393222, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 22, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA HALWA HANDICAPPED PENSION PROBLEM SONADHAR MANDAVI
मेरी उम्र 60 वर्ष है मुझे विधवा पेंशन नही मिल रही है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है...
नगर पंचायत-भामरागड वार्ड नंबर 10 जिला-गडचिरोली महाराष्ट्र से नवरी गुम्मा अपनी माड़िया गोंडी में संबती दुग्गा को बता रही है कि उनको विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे कह रही हैं की मेरी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है काम-धाम नहीं कर पाती जीवन यापन करने में बहुत दिक्कत होती है पेंशन के लिए कई बार नगर पंचायत आवेदन लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें | संपर्क नंबर वनीता गुम्मा@9421055692, नगर पंचायत CEO@8554070300, कलेक्टर@07132222001.
Posted on: Nov 13, 2021. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH GONDI NAVRI GUMMA PENSION PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER WIDOW
बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-बाग़मुंडी, (पटेलपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम कवासी बता रहे है मुझे पेंशन का पैसा नहीं मिलता है सरपंच,सचिव भी नहीं आते हैं जितने भी बुजुर्ग है ऐ सभी बुजुर्गो को पेंशन का पैसे नहीं मिलता हैं.वोट भी देते है फिर भी पेंशन नही मिलता है.हडमो मंडावी का उम्र 50 साल से भी अधिक हैं कृप्या मदद करें! सरपंच@6269813062.सीओ@9406016762, सम्पर्क नंबर@83023091209.
Posted on: Nov 02, 2021. Tags: BASTANAR BUDHRAM KWASI CG PENSION PROBLEM
मुझे विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा हैं, चलने में बहुत परेशानी होती हैं, कृप्या मदद की अपील-
ग्राम-डोंगरीगुडा, पंचायत-हलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बामन, पिता-सम्पद, माता बुधरी बता रहे हैं, उनका विकलांग पेंशन नहीं मिलता हैं, एक पैर से नहीं चल पाते हैं| चलने में बहुत परेशानी होती हैं, वे लोग चाह रहे हैं की योजना का लाभ मिल सके इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच को कई बार से बोले हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9399252740, CEO@8959393222, कलेक्टर@8458956694. GT