मुझे विकलांग पेंशन नही मिल रहा है, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-भेजा, (पटेलपारा) ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चेना कश्यप बता रहे हैं उनको विकलांग पेंशन नही मिल रहा है जिसके कारण उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्हें सचिव व सरपंच को बोले है, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नही दे रहे है। इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406169979, सचिव@7648021198, सीईओ@@8889251366.
Posted on: Dec 08, 2021. Tags: CG CHENA KASHYAP HANDICAPPED PENSION LOHANDIGUDA PROBLEM
विधवा पेंशन नहीं मिल रहा, कृप्या मदद करे...
ग्राम पाकलूपारा, पचायत कोडेनार, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से मुर्दे पोडियामी बता रही हैं वे घर में अकेली रहती हैं| उनके पति का मृत्यु हो गई है। वह देख और चल नहीं पाती हैं| सरकार की तरफ से सुविधा के लिए कई बार मांग की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मदद करें 9406016762
Posted on: Dec 08, 2021. Tags: (C.G) BASTANAR BASTAR MUDE PODIYAM PENSION PROBLEM
पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-प्रलमेटा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चन्द्र कुमार पोयाम बता रहे हैं उनका पेंशन नहीं मिल रहा है, कई बार सचिव सरपंच को बोले लेकिन अभी तक नहीं मिला है, इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9691578807, सरपंच@7587753963, सचिव@9404601672.
Posted on: Dec 05, 2021. Tags: BASTAR CG CHANDRA KUMAR DARBHA PARLMETA PENSION PROBLEM
पेंशन नहीं मिल रहा है, बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कक्नार, ब्लाक दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भदरी यादव बता रहे हैं सोनबती का पेंशन नहीं मिल रहा है, नहीं मिलने के कारण उससें परेशानी होती है| सचिव सरपंच के पास कई बार फार्म भरे हैं लेकिन अभी तक नहीं मिला है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिये गये नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@87707672669, सचिव@7587258677.
Posted on: Dec 02, 2021. Tags: BASTAR BHADRI YADAV CG DARBHA KAKNAR PENSION PROBLEM
मुझे विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-बुरगुम (सुखडा पारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से मड्डाराम बता रहें है कि बचपन से विकलांग हैं, सरपंच सचिव के पास कई बार आवेदन दिये कई सरपंच आये गए पर अभी तक विकलांग पेंशन नही मिल रहा हैं कोई ध्यान नही दे रहें हैं सम्पर्क नम्बरों में बात करके विकलांग पेंशन दिलाने में मदद करें सरपंच 7647917574,सचिव 9516545037, सीईओ@9406016792, सम्पर्क नम्बर@7587335975,