पैसा नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगलराम बता रहे हैं वे लोग मनरेगा के तहत काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है| आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक नहीं मिला है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के मजदूरी भुकतान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407972439, सचिव@9424169681.
Posted on: Nov 25, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG KILEPAL MANGALRAM PAYMENT PROBLEM
हमारे गांव में रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-पर्लमेटा, पटेलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संकुराम मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| मेन रोड से गांव तक नहीं बना है, कोई बीमार पड़ जाने से एमुलेंश गांव तक नहीं आ पाती है| इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नही बन पाया है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@8770004337.
Posted on: Nov 23, 2021. Tags: BASTANAAR BASTAR CG PARALMETA PROBLEM ROAD SANKURAM MUCHAKI
गौठान में काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-पर्लमेटा, पटेलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संकुराम मुचाकी बता रहे हैं गांव में गौठान बन रहा था उसमे 60 लोग काम किये थे| 1 महीनें का मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है| इसके लिए उन्होनें ठेकेदार को बोलने से बोलते हैं, आपके खाता में आ गया है, कर के गुमराह करते हैं, इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@8770004337.
Posted on: Nov 23, 2021. Tags: BASTANAAR BASTAR CG PARALMETA PAYMENT PROBLEM SANKURAM MUCHAKI
रोड नहीं होने के कारण लोगों बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बकसुराम पोयाम बता रहे हैं कि उनके गांव में रोड कि बहुत समस्या है| बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है| सब लोग उसी रास्ते पे आना जाना करते है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@6263199119, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 23, 2021. Tags: BAKSURAM POYAM BASTANAR BASTAR CG CHHOTEKILEPAL PROBLEM ROAD
हमारे गांव में रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| कौआनार से लेकर किलेपाल तक नहीं बना है| लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| कोई बीमार पड़ जाने से एमुलेंश गांव तक नहीं आ पाती है| इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नही बन पाया है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407638531, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.