गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या हैं बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है
ग्राम पंचायत-छोटे करमा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) चिंगुराम कश्यप बता रहे हैं, उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या है बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है| वहाँ 30 घर का बस्ती है, सब लोग उसी रास्ते पे आना जाना करते है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@9407943474, CEO@9406166884, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Dec 10, 2021. Tags: BASTAR CG CHHOTEKARMA CHINGURAM KASHYAP DARBHA PROBLEM ROAD
मुझे विकलांग पेंशन नही मिल रहा है, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-भेजा, (पटेलपारा) ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चेना कश्यप बता रहे हैं उनको विकलांग पेंशन नही मिल रहा है जिसके कारण उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्हें सचिव व सरपंच को बोले है, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नही दे रहे है। इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406169979, सचिव@7648021198, सीईओ@@8889251366.
Posted on: Dec 08, 2021. Tags: CG CHENA KASHYAP HANDICAPPED PENSION LOHANDIGUDA PROBLEM
हमारे गांव में हैंडपंप नहीं है, नदी से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-बीसपुर, भजरपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सहदेव कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव में हैंडपंप नहीं है। गांव में 40 घर का जनसंख्या है, लोग नदी का पानी पीते हैं। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8305733570, सरपंच@9691410078, सचिव@9406286648, सीईओ@9406166884, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Dec 06, 2021. Tags: BASTAR BISPUR CG DARBHA PROBLEM SAHDEV KASHYAP WATER
पुलिया की बहुत समस्या है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-तीर्थगढ़, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुरलीधर कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में स्टेम डैम बना था| लेकिन कुछ दिनों से टूट गया है, ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होंने ग्राम सभा में बोले थे परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद करे रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पुल बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406342315,
Posted on: Dec 05, 2021. Tags: BASTAR CG DAM DARBHA MURALIDHAR KASHYAP PROBLEM TIRTHGADH
रोड नहीं होने से लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-छिंदबहार, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चम्पा कश्यप बता रहे हैं उनके गांव 2 किलोमीटर तक रोड की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। इसके लिए उन्होंने ग्राम सभा में बोले थे परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद करे रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के सीसी रोड बनवाने में मदद करें: सरपंच@7087797876, सचिव@9406109547, संपर्क नंबर@9753701656.