गाँव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं बना है, बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-पर्लमेटा, (पाकालूपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कहरूराम मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं बना है| बच्चों के खलने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| और पेड़ पौधा लगाने में जानवर नुकशान कर देता है| इसके लिए उन्होंने अधिकारीयों के पास शिकायत किये हैं परन्तु अभी तक कोई काम नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गए नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9691578807, सरपंच@7587753963, CEO@9406016762.
Posted on: Jan 10, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BOUNDARY WALL CG KAHARURAM MUCHAKI PARLMETA PROBLEM
कई दिनों से हैंडपंप खराब है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-पर्लमेटा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कहरुराम मुचाकी बता रहे हैं, उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है| हैंडपंप खराब हो गया है, ग्रामीणों ने नाला में चुआं बना कर पिने के लिए पानी लाते है| बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये हैं परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9691578807, सरपंच@7587753963, सीईओ@9406016762.
Posted on: Jan 09, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KAHARURAM MUCHAKI PARLMETA PROBLEM WATER
हमारे गाँव के वार्ड 5 में सीसी रोड की समस्या है, बरसात के दिनों में आने जाने में समस्या होती है...
ग्राम पंचायत-मूतनपाल, (कोंटापारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मांझीराम मुचाकी बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड नम्बर 5 में सीसी रोड की समस्या हैं ज़्यादातर बरसात के दिनों में कीचड़ और पानी भर जाता है जिससे लोगों को आने जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, गाड़ी नहीं चल पाती है | उसके लिये उन्होंने सचिव-सरपंच को आवेदन दे चुके हैं परन्तु कोई कार्यवाही हुई | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें : संपर्क@8817260291, सरपंच@9479155488, सचिव@7697581373.
Posted on: Jan 05, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM MANJHIRAM MUCHAKI ROAD
हमारे गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नही बना हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-मुतानपाल नंबर 02 ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मांझी मुचाकी बता रहे हैं की उनके गांव के कोटवार पारा में आंगनबाड़ी स्कूल खोलना था, लेकिन अभी तक नही खुला हैं, वहां 57 बच्चें है, आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@88159622152, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694, संपर्क नंबर@8817260291.
Posted on: Jan 04, 2022. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG MANJHI MUCHAKI
गाँव में मलेरिया की टेस्टिंग करते हैं|
ग्राम-चिंगपाल, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनमती जी अपने काम के विषय में बता रहे हैं की मलेरिया की बढ़ती प्रकोप को देखते हुए गाँव-गाँव में मितानींन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है| वे मितानींन लोग रोज 20 घर का मलेरिया का टेस्ट करते हैं| उनके गांव में हालांकि मलेरिया किसी को भी नहीं हुआ है| फिर भी हम अपना काम रोज ही करते हैं| इनका यह कार्य सराहनीय है|