हमारा राशन कार्ड नहीं बना है, जिससे योजनओं का लाभ नहीं मिल पाता...मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से विश्वनाथ बता रहे हैं, उनका राशनकार्ड नही बना है| जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है| दिक्कत होती है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना है, सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : सचिव@7848021198, CEO@8889256366, संपर्क नंबर@7646980301.
Posted on: Dec 14, 2021. Tags: BASTANAR CG PROBLEM RATION CARD VISHWANATH
राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-तीर्थगढ़, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुरलीधर बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये थे लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करकेराशनकार्ड मदद करें बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406342315.
Posted on: Dec 07, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA MURLIDHAR PROBLEM RATION CARD TIRTHGDH
राशनकार्ड नहीं होने से बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है-
ग्राम पंचायत-मामडपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावत्री सुक्को, सिया, बता रहे हैं उनके गांव के लोगों को राशन कार्ड नहीं बना है, बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं, सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है| इसलिये सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात करके के समस्या का समाधान कराने के लिये मदद करें| संपर्क नंबर@9770307650, सरपंच@9406405188, सचिव@9407664666.
Posted on: Dec 02, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA NAMANPAAL PROBLEM RATION SAVITRI CARD
राशन कार्ड नहीं है, राशन की समस्या हो रही है, राशन दिलाने में मदद करें...
गुडरीपारा, ब्लाक+जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से शांति नाग बता रहे है, राशनकार्ड की समस्या बताया जा रहा है पिछले 4 सालो से नही बना हैं, पहले झिरम में रहतें थे, वहां का राशनकार्ड बना था, अभी राशनकार्ड नही हैं नही होने कई समस्याएं बनी रहती है| इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अपील कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406220479.
Posted on: Nov 28, 2021. Tags: CG NARAYANAPUR PROBLEM RATION CARD SHANTI NAG
मेरे राशनकार्ड के लिए आवेदन देते देते थक गए हैं, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं देते-
ग्राम पंचायत-बड़े बोदेनार, सुक्कोपारा ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोमारूराम से बता रहे हैं, उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिससे राशन नहीं मिलता और राशन कार्ड नहीं होने से किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिलता, बनवाने के लिए उन्होंने दो महीना पहले लोक सुराज में भी आवेदन दिया, इसके अलावा कई जगह पर आवेदन दिया है, लेकिन अधिकारी अभी बनाने का नियम नही है बोलकर गुमराह करते हैं, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारीयों से बात कर समस्या का हल करने में मदद करे:CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694, संपर्क नंबर@9424148842, सरपंच@9406483354, सचिव@9407645401.