3 साल हो चुके है, मजदूरों का पैसा नहीं मिला है...

ग्राम-अस्मात, पंचायत-राघोकुना खंटा, पोस्ट-उमर बाधितपुर, ब्लाक-फतेपुर, जिला-बैशाली (बिहार) से अजय बता रहे हैं, उनके ब्लाक में मनरेगा में काम करने वाले लगभग 400 मजदूरों को काम का पैसा नहीं मिला है, 3 साल हो चुके हैं, इस संबंध में उन्होंने कार्यलय में आवेदन दिया, सत्याग्रह किया लेकिन आज तक पैसा नहीं मिल पाया है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9422300674. (AR)

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: AJAY BIHAR PROBLEM SONG VAISHALI VICTIMS REGISTER

स्कूल बंद हैं पर शिक्षक छोटे छोटे समूह में मास्क लगाकर शिक्षण जारी रख सकते हैं और पेड़ लगाइये...

ग्राम पंचायत-हडगाँव, ब्लॉक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हडगाँव के शिक्षक रविन्द्र कुमार वैष्णव बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को सन्देश दे रहे हैं | वे कह रहे हैं कि अभी कोरोना काल चल रहा है लेकिन पढाई अभी बंद नहीं है, उनके शाला में यह जारी है | विद्यार्थी www.cgschool.in या वेबेक्स से भी पढ़ाई कर सकते हैं| और शिक्षक भी चाहें तो अपने मोहल्ले में 2 चार विद्यार्थियों का ग्रुप बनाकर, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर पढाई जारी रख सकते हैं और साथ में यह सन्देश भी देना चाहते हैं कि बच्चों के साथ स्कूल के आसपास पेड़ पौधे की सुरक्षा का काम करें, नए पेड़ लगाएं अनावश्यक घर से न निकलें :संपर्क-रविन्द्र कुमार वैष्णव@8839438387.

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: EDUCATION RAVINDRA KUMAR VAISHNAV CG

स्कूल कब खुलेगा पता नहीं पर विद्यार्थियों के साथ सफाई और पौधे लगाने का काम शुरू किया हूँ : शिक्षक

ग्राम पंचायत-हडगाँव, ब्लॉक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से शिक्षक रविन्द्र कुमार वैष्णव अपने स्कूल के एक विशेष अभियान के बारे में जानकारी दे रहे हैं | वह प्राथमिक शाला नवलपुर में अपनी सेवा देते हैं जिसे हाल तक एक क्वारंटाइन केंद्र की तरह उपयोग किया जा रहा था वे कह रहे हैं जितने श्रमिकों को विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था, वे अपने घर लौट चुके हैं | भवन खाली हो चूका है, आगे स्कूलो को खोलने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा| पर उसके पहले आस पास की सफाई के लिए वह अपने स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर अभियान चला रहे हैं बहुत गाजर घास उग आये हैं, कई पेड़ लगाए थे उनको संरक्षण की ज़रुरत है जो वे अपने विद्यार्थियों के साथ आजकल कर रहे हैं :संपर्क प्रवीण कुमार वैष्णव@8839438387. (169473) NP

Posted on: Jun 11, 2020. Tags: EDUCATION MUNGELI RAVINDRA VAISHNAV CG

मैं घर में अकेला हूँ, रहने को घर नहीं है, सरपंच, सचिव के पास शिकायत किया था पर ध्यान नहीं देते...

आशीष वैश्य बता रहे हैं कि खड्डी मोहनी रिमारी, तहसील-रामपूर नैकी जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) में रहते हैं उनके पास रहने का घर नहीं है आवास के लिए उन्होंने सरपंच के पास शिकायत भी किये है, सचिव के पास आवेदन भी किये थे पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है अकेले रहते है | खाने के लिए समस्या हो जाता है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों करके उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास करें : सचिव नम्बर@9755074583, सरपंच के बेटे का नम्बर@7898715683. संपर्क नम्बर@9752379181. (169069)

Posted on: Jun 02, 2020. Tags: ASHISH VAISHY HOUSE PROBLEM SIDHI MP SONG VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन में फंसे है, राशन नहीं हैं, 5-6 दिन से खाने की समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

पप्पू कुमार दास जी बता रहे है कि वे बिहार वैशाली जिले के रहने वाले है, वे 10 मार्च 2020 को मजदूरी करने  नोएडा फेस 2 सेक्टर 87 नयागाँव में आये थे 4-5 दिन काम करने के बाद लॉकडाउन हो गया उसके कारण ये लोग फंस गए है साथ में 2 बच्चे और पति पत्नी है | 5-6 दिन हो गया है उनके पास राशन नहीं है जिसके कारण खाने की समस्या हो रही है | इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है | संपर्क नम्बर@ 9650192556.(165583)

Posted on: Apr 24, 2020. Tags: BIHAR CORONA PROBLEM PAPPU KUMAR DAS SONG VAISHALI VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download