स्वास्थ्य स्वर : सेमर के पेड़ के काटो से पिम्पल का उपचार-

वैद्य राघवेन्द्र सिंह राय जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश से आज हम लोगो को चेहरे के ऊपर पिम्पल लड़का हो या लड़की हो उसका देशी जड़ी बूटी का नुस्खा बता रहें है, सेमर का पेड़ बहुत बड़ा विशाल होता है,उसके ताने में काटें लगे होते है| उन काँटों को एक किसी तेज धार वाले हथियार से उसके काटो को आसानी से निकला जा सकता है, काटों को निकालने के उपरांत काचा दुध लेवे और काटों इस तरह घिसे जैसे चना घिसा जाता है, जब आप काँटों को घिसेंगे उस जो तत्व निकलेगा उसको पिम्पल में लगा लेना है, आप चेहरे पे लगायेंगे चेहरे के पिम्पल दूर हो जायेंगे | संपर्क नम्बर@9519520931.

Posted on: Jul 11, 2020. Tags: HEALTH RAGHVANEDRA SINGH RAI SONG TIKAMGADH MP VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : शहतूत के औषधीय गुण-

जिला-टीकमगढ (मध्यप्रदेश) से वैद्य राघवेन्द्र सिंह राय शहतूत के औषधीय गुण बता रहे हैं, इसे गाँव के लोग तूत भी कहते हैं, 50 ग्राम पानी में एक चम्मच शक्कर और शहतूत के 10 से 12 फल पीसकर दोनो को मिलाकर सरबत बनाकर पीने से रक्त पित्त, सीने में जलन आदि समस्याओ में आराम मिल सकता है, शहतूत के पत्तो को पानी में उबालकर उस पानी से कुल्ला करने से मुंह के घाव, छाले और आवाज खराब होने जैसी समस्या में लाभ मिल सकता है, अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसे ही हमारे आसपास पाए जाने वाले वनस्पतियों में बहुत औषधीय गुण हैं जिनसे हम मदद ले सकते हैं और धन की बचत भी कर सकते हैं : संपर्क नंबर @9424759941.

Posted on: Aug 10, 2018. Tags: HEALTH RAGHWENDRA SINGH RAI SONG TIKAMGADH MADHYA PRADESH VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download