स्वास्थ्य स्वर : मुलेठी मीठी लकड़ी के आयुर्वेदिक औषधीय गुण-

वैद्य राघवेन्द्र सिंह राय जिला-टीकमगढ़ मध्यप्रदेश से आज हम लोगो को मुलेठी मीठी लकड़ी के आयुर्वेदिक औषधीय गुण बता रहे है, अगर किसी रोगी महानुभव को सुखी खांसी आती है तो मुलेठी का टुकड़ा काटके सुपारी जैसा मुहं में रख लेवे और उसका रस चूसेंगे तो खांसी ठीक हो जाएगी | रक्तबबन अगर किसी को खून की उल्टियाँ भी हो रही हो तो मुलेठी का चूर्ण आधा चम्मच खाकर के सुबह शाम पानी का सेवन करें | खून की उल्टियाँ बंद हो जायेगी | अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर@9519520931.

Posted on: Jul 19, 2020. Tags: HEALTH RAGHVENDRA SINGH RAI SONG TIKAMGADH MP VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : भूमि आवंला पौधा से लीवर और पीलिया का औषधीय उपचार...

वैद्य राघवेन्द्र सिंह राय जिला-टीकमगढ़ मध्यप्रदेश से आज हम लोगो को लीवर,पीलिया लिए एक औषधीय उपचार बता रहे है एक जमीन से लगा हुआ भूमि आवंला का पौधा उगा करता है उसकी ऊंचाई एक से डेढ़ फिट तक होती है | उसको भूमि आवंला नाम से जाना जाता है | इसका जो ताजा पौधा है उसका रस निकालकर किसी भी लीवर या पीलिया वाले मरीज को एक चम्मच या दो चम्मच दे सकते है | भलाभल को देखते हुए | भूमि आवंला पौधे की पहचान करना बहुत जरुरी है | उसको आप जरुर पहचान ले | उसी के बाद उसका उपयोग करें | संपर्क नम्बर@9519520931.

Posted on: Jul 18, 2020. Tags: HEALTH RAGHVENDRA SINGH RAI SONG TIKAMGADH MP VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : चेहरे के पिम्पल्स एवं झाइयो के लिए घरेलु देशी नुस्खा-

जिला-टीकमगढ़ मध्यप्रदेश से वैद्य राघवेन्द्र सिंह राय आज हम लोगो को चेहरे के पिम्पल्स एवं झाइयो के लिए एक घरेलु देशी नुस्खा बता रहे है कि कच्चा दूध ले लेवे उसमे चने की दाल को डाल देवे सुबह से शाम तक डली रहेगी अगर आपको शाम को लगाना है | अगर आप सुबह लगाना चाहते हो तो रात को कच्चे दूध में चने की दाल डाल देवे तो आप उसको सुबह लगा सकते है | उसके लिए करना क्या है जब आप चने की दाल को दूध में डालेंगे तो दाल पूल जायेगी | दूध से दाल को निकाल लेवे और दूध को हटा देवे और दाल को अच्छी तरह से पीसना है | पिसते समय अंदाज से दो चुटकी हल्दी का चूर्ण मिला लेना है और उसी समय नीबू का रस भी मिला लीजियेगा अच्छा पेस्ट बन जायेगा चेहरे के ऊपर 15 से 20 मिनट तक लेप कर लेवे इससे जो झाइयाँ है पिम्पल्स है इसके आलावा भी कलर का निखार होगा नेचुरल कलर उभर आएगा इसको 8 से 10 दिन तक लगाना है | अधिक जानकारी के लिए संपर्क@9519520931.

Posted on: Jul 16, 2020. Tags: HEALTH RAGHVENDRA SINGH RAI SONG TIKAMGADH MP VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : एलोबेरा का जेल से घरेलु उपचार-

वैद्य राघवेन्द्र सिंह राय जिला-टीकमगढ़ मध्यप्रदेश से आज हम लोगो एलोबेरा (गवारपाटा) का घरेलु उपचार बता रहें है, इसका अनेको अनेक गुण होते है इसका जो जेल होता है अगर जेल का एक चमच तीसरा हिस्सा प्रतिदिन कोई रोगी महानु भावों खाता है तो नया खून का निर्माण होता है| इसके अलावा स्किन में में दाग धब्बे है तो चमड़ी में लगाने से लाभ होता है| संपर्क नंबर@9519520931.

Posted on: Jul 15, 2020. Tags: HEALTHY RAGHVENDRA SINGH RAI SONG TIKAMGADH MP VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : अमरुद के पत्तो से मुहं के छाले का घरेलू नुस्खा-

वैद्य राघवेन्द्र सिंह राय जिला-टीकमगढ़ मध्यप्रदेश से आज हम लोगो को देशी जड़ी बूटी के घरेलू नुस्खे बता रहें है, किसी भी रोगी के मुंह में अगर छाले है तो मुंह के छाले के लिये अमरूद के पत्तो को पान के जैसा चबाना है पान के जैसा चबायेंगे जो रस निकलेगा, उस रस को तुक देना है अन्दर घुटकना नहीं है, इस तरह से पांच से सात दिन तक करेंगे| तो मुंह के छाले ठीक हो जायंगे| एवम इसके अलवा जो मसुडो में दांतों में दर्द होता है अमरूद की पतली डंडी का दातुन करें| दातुन करने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है| संपर्क न.@9519520931.

Posted on: Jul 12, 2020. Tags: HEALTH RAGHVENDRA SINGH RAI SONG TIKAMGADH MP VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download