हिन्द देश के निवासी, सभी जन एक हैं..गीत
नमस्कार साथियों मैं सुरेश कुमार बड़वानी मध्यप्रदेश से आपको एक गीत सुनाना चाहता हूँ:
हिन्द देश के निवासी,
सभी जन एक हैं,
रंग रूप भेष भाषा चाहे अनेक हैं,
कोयल की कूक हारी,
पपीहे की पेर न्यारी,
गा रहे तराना बुलबुल, राग मगर एक है..
Posted on: Nov 02, 2024. Tags: Suresh Song
पानी की समस्या है, आवेदन पर सुनवाई नहीं हो रही है...
ग्राम-कमल कसा, पंचायत-भामरागढ़, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से सुरेश बता रहे हैं कि उन्हें पानी की समस्या है घर के आसपास हैण्डपंप नहीं लगा है, जो नल लगा है उससे पानी नहीं आता है, लगभग 7 परिवार इस समस्या से परेशान हैं, इस समस्या को लेकर उन्होंने नगर पंचायत में शिकायत किया है लेकिन कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर पानी की समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7647988917. (168477) (AR)
Posted on: Jul 10, 2020. Tags: GADCHIROLI MH PROBLEM SONG SURESH VICTIMS REGISTER WATER
हम ग्रामीणो को 2 किलोमीटर दूर नदी से पानी लाना पड़ता है, पीने के पानी के लिए मदद करें...
माडवी सुरेश , ग्राम-सुंदर नगरम,पंचायत-पोगना पल्ली,मुल्कलपल्ली मंडल जिला-भदरदरी कोथगुडेम (तेलंगाना )से अपनी समस्या बता रहे हैं कि यहाँ पर 12 परिवार निवास कर रहे हैं लेकिन पानी कि सुविधा नहीं है, पीने का पानी 2किमी दूर से नदी से लाना पड़ता है अब तो नदी भी सूख गयी है, जिससे पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,पानी कि समस्या के लिए कई बार शिकायत भी कि गयी लेकिन शासन द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाई नहीं कि है है इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं , इस समस्या के निवारण के लिए संबन्धित अधिकारियों से संपर्क करके मदद की जाये : संपर्क सूत्र -माडवी सुरेश@6305730247