पीड़ितों का रजिस्टर: ठेकेदार का काम करतें थे, लेबरों को पैसे देने के लिए गयें थे, फिर उनको रास्ता मे

ग्राम-केरलापाल, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से कल्याणी मानिकपुरी बता रहे हैं, उनके पति ठेकेदार का काम करतें थे, लेबरों को पैसे देने के लिए गयें थे, फिर उनको रास्ता में नक्सलियों ने पकड़ लिए और कुछ देर तक रखे, उनके साथ में 2 लोग थे उनको छोड़ दियें, और उनके पति को मार दियें, घटना होने के बाद कोई सहारा नही था, फिर उन्हें शासन के तरफ से एक लाख रुपयें पैसा मिला था, पहले बहुत परेशानी होती थी अपने बच्चों का पढ़ाने लिखाने के लिए उनके पास पैसा नही था| सरकार से निवेदन कर रहे हैं, उनको नौकरी दिया जाए ताकि उनके बच्चो का पालन पोषण हो सकें अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7067721856. GT

Posted on: Jun 24, 2021. Tags: CG DISPLACED KALYANI MANIKAPUR KILLED SUKAMA VICTIMS RAJISTAR VICTIM MAOIST

पीड़ितों का रजिस्टर: सलवा जुडूम के समय 2006 में बम विस्फोट हुआ था बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा...

ग्राम पंचायत-रामाराम, ब्लाक-सुकमा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से भीमे यादव पति विष्णु यादव बता रहे हैं, उनके गांव 2006 में बम विस्फोट हुआ था, उस समय उनके परिवार वाले सब अलग-अलग रहतें थे, बहुत परेशानी हुआ, अभी उन्हें होस्टल में नौकरी मिला हैं, और सरकार के तरफ से 4 लाख पैसा भी मिला था, अभी उन्हें कोई दिक्कत नही हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@ 7587427814. GT

Posted on: May 14, 2021. Tags: BHIME YADAV CG MAOIST VICTIM SUKAMA VICTIMS REGISTER VISHNU YADAV 2006

हमारे गाँव में सड़क नहीं बना है, आने जाने में दिक्कत होती है...

ग्राम-बोरेगुडा, पंचायत-इंजरम, तहसील-कोंटा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से मोसी नागेस राज बता रहे हैं कि उनके गाँव में सड़क नहीं बना है, गाँव मुख्य सड़क से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है, गाँव में चिकित्सा वाहन नहीं जा पाते हैं, बारिस के दिनों में समस्या बढ़ जाती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8815183167. CEO@7974926756, SDM@9437421709. सचिव@7587421709. सरपंच@7648018856. (171158) (AR)

Posted on: Jul 11, 2020. Tags: CG NAGESH RAJ PROBLEM PWD SONG SUKAMA VICTIMS REGISTER

साफ सफाई का काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं-

ग्राम-वंजमगुडा, पंचायत-मुलाकिसोली, पोस्ट-इंजरम, तहसील-कोंटा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से वेट्टी जयता बता रहे हैं वे नगर पालिका में कचरा साफ करने का काम करते हैं, नाली सफाई, बस स्टैंड, सड़क की सफाई का काम करते हैं, इसी से अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं, उनका कहना है पुराने कर्मचारी हो या नये सभी समान बेतन मिलता है, इस काम में बीमार होने की संभावना बहुत रहती है और कम पैसा दिया जाता है, बीमार होने पर काम पर नहीं जा पाते पैसा कट जाता है| (AR)

Posted on: Jul 07, 2020. Tags: CG SONG STORY SUKAM VICTIMS REGISTER WETTI JAYATA

रोजगार नहीं है इसलिये गाड़ी चलाकर घर का गुजारा करते हैं...

ग्राम-इंजरम, तहसील-कोंटा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से कारम रवि बता रहे हैं कि वे ड्राइवर हैं, चार साल से ये काम कर रहे हैं, इसी से उनका घर चलता है, रवि का कहना इस काम से खुश नहीं है मजबूरी में चलाना पड़ता है क्यों कि दूसरा कोई रोजगार नहीं मिला है और घर चलाना है, महीने में 9 हजार तक कमाई हो जाती है, इस प्रकार काम कर अपना जीवन यापन करते हैं | (AR)

Posted on: Jul 07, 2020. Tags: CG KARAM RAVI SONG STORY SUKAMA VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download