चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना...गीत-

ग्राम पंचायत-पड़िया, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से संतोष कुमार ढालिया एक गीत सुना रहे हैं:
चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना-
कभी अलबिदा ना कहना-
रोते हस्ते सदियों युही तुम गुनगुनाते-
रहना कभी अलविदा ना कहना-
चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना...

Posted on: Mar 05, 2022. Tags: HINDI MP SATANA SONG

ट्रासफार्मर से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, कृपया मदद करें-

ग्राम-खैरा, थाना-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से मुन्नूलाल पटेल जी बता रहे हैं इनका ट्रासफार्मर गाँव के दो व्यक्तियों ने 2014 में ले लिया था| अब इस ट्रासफार्मर को इन व्यक्तियों ने अधिकारी को मिलाकर कब्जा कर लिए है| अधिकारी ने इन दो व्यक्तियों को इनके ट्रासफार्मर से कनेक्शन दे दिया गया है| वे नेत्रहीन हैं और उन्हें धमकी देकर ट्रासफार्मर से कनेक्शन ले लिया गया है| इनका कहना है कि कनेक्शन के लिए इनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है| इनके पास नल कनेक्शन है वह भी कट गया है| इस ट्रासफार्मर से इनका कनेक्शन भी काट लिया गया है| और इन्हे बिजली बिल पटानी पड़ रही है| इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील की है| संपर्क नंबर @9302987742.

Posted on: Feb 09, 2022. Tags: ELECTRICITY MAIHAR MP PROBLEM SATANA

उनकी परंपराई रीत निभाना प्यारी बन्नी...बन्नी गीत-

जिला-सताना (मध्यप्रदेश) से संदीप कुमार कुसवाहा एक बन्नी गीत सुना रहे हैं:
उनकी परंपराई रीत निभाना प्यारी बन्नी-
ससुराल जाकर बन्नी सासू को कुछ मत कहना-
अपनी मम्मी जैसी प्रीत निभाना प्यारी बन्नी-
उनकी परंपराई रीत निभाना प्यारी बन्नी-
ससुराल जाकर बन्नी ससुर को कुछ मत कहना-
अपने पापा जैसे प्रीत निभाना प्यारी बन्नी-
उनकी परंपराई रीत निभाना प्यारी बन्नी... (AR)

Posted on: Jul 11, 2020. Tags: MP SANDIP KUSWAHA SATANA SONG VICTIMS REGISTER

कंपनी में 4 माह काम किया था, 2 माह का पैसा नहीं मिला है...

ग्राम पंचायत-मौदहा, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से रंजीत केवट बता रहे हैं कि लॉकडाउन से पहले सूरत में बिरला कापर कंपनी में काम कर रहे थे, जहाँ पर उन्हें काम पैसा निर्धारित समय पर नहीं मिल रहा था, अभी 2 माह का पैसा रुका है, लॉकडाउन में पैसा नहीं मिला है, उन्होंने इसके लिये विभागीय अधिकारियों के पास आवेदन किया था लेकिन काम नहीं हुआ है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों में बात कर काम का पैसा दिलाने में मदद करें: ठेकेदार नंबर@9725851206. संपर्क नंबर@9624395521. (AR)

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MP RANJIT KEWAT SATANA SONG VICTIMS REGISTER

स्कूल का माहोल खराब करते हैं शिक्षक शिक्षिका, बच्चो पर बुरा असर पड़ता है...

ग्राम-टीकर खुर्द, पोस्ट-बड़ा खुर्द, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से राधा सिंह मरावी बता रही हैं प्राथमिक शाला टीकर खुर्द में बच्चो को ठीक से पढाया नहीं जाता है, शाला में शिक्षक रामफल विश्वकर्मा और शिक्षिका छोटी बाई हैं दोनों पर आरोप है कि ये स्कूल में अश्लील हरकत करते हैं जिससे स्कूल का माहोल खराब होता है और बच्चो पर बुरा असर पड़ता है जिस संबंध में उन्होंने गांव के सरपंच के पास शिकायत किया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रही हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर उचित कारवाही कराने और दूसरा शिक्षक लाने में मदद करें : CEO@8817052150. संपर्क नंबर@9755246110.

Posted on: Jan 04, 2020. Tags: MP PROBLEM RADHA SINGH MARAVI SATANA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download