प्रधानमंत्री आवास में मज़दूरी का पैसा अधिकारी निकाल लेते हैं, हितग्राही को पैसा नहीं दिया जाता...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधू सिंह लोधी बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्य शासन के द्वारा ग्राम पंचायत में 1 लाख बीस हजार और 15 हजार रूपये मजदूरी का, जिसमे से मजदूरी का पैसा ग्राम रोजगार सहायक सचिव पर वर्तमान सचिव द्वारा मस्टररोल लगाकर निकाल लिए जाते हैं| किसी भी हितग्राही को उनके मजदूरी का भुगतान नही होता जिससे वे बहुत परेशान रहते हैं, नगर पंचायतों को सामग्री घर बैठे मिल जाता है,लेकिन वहीँ ग्राम पंचायत को लगभग 15 हजार रूपये भाड़े में चला जाता है | कलेक्टर@9755991970, मुख्यमंत्री@9425093142, कमिश्नर@07582224400, साधू सिंह@8719095669.

Posted on: Sep 16, 2018. Tags: HOUSING MP PANNA SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

नगर में घर बनाने के लिए सरकारी मदद ढाई लाख रू और गाँव में इसकी आधी, यह बराबर क्यों नहीं?

ग्राम पंचायत-छ्परावारा, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधू सिंह लोधी ग्रामवासी रविशंकर सिंह गौरम और रोहित सिंघल के सांथ बता रहे हैं, नगर पंचायत में आवास योजना के तहत आवास के लिए हितग्राहियों को 2 लाख 50 हजार रुपए दिए जाते हैं और ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाते हैं, उनका कहना है एक ही योजना के लिए दोहरी व्यस्था क्यों है, जबकी देश में सभी को बराबर वोट देने का अधिकार है, वे चाहते सभी को समान लाभ मिलना चाहिए, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समान लाभ दिलाने में मदद करे : मुख्यमंत्री@9425093142, कलेक्टर@9755991970. साधू सिंह लोधी@8719095669.

Posted on: Aug 19, 2018. Tags: MADHYA PRADESH PANNA ROHIT SINGHAL SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे यहाँ रेत का खनन किया जा रहा है, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधू सिंह लोधी बता रहे है कि उन्होंने भ्रमण के दौरान यह देखा कि केन नदी पर वीरा पुल के नीचे से ट्रेक्टर के द्वारा रेत का खनन लगातार जारी हैं, इसकी शिकायत कई बार कलेक्टर को और मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में भी की गयी है लेकिन आज तक कोई ध्यान नही दे रहे है| यदि ऐसा ही चलता रहा हो केन पर पुल ध्वस्त हो जाने की आशंका है. इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि इन डम्फरों को तुरत जब्त कर अवैध खनन रुकवाया जाए: कलेक्टर@9755991970, मुख्यमंत्री@9425093142, कमिश्‍नर सागर@07582224400, खनिज मंत्री@9425672590. सम्पर्क@8719095669.

Posted on: Aug 09, 2018. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

In the middle of drought we are not getting subsidized PDS grain from 2 months...

There is a bad drought in the region but subsidized grain under Public distribution System (PDS) is not being distributed from last 2 months in Sunahra village post Veera tehsil Ajaigarh of Panna district in Madhya Pradesh. People are in bad shape says Sadhu Singh Lodhi but complaints are not working. You are requested to call Chief Minister Shivraj Singh Chouhan@9425029827 Minister Kusum Singh Mahdele@9425166606 and Collector@9425301366. For more Sadhu Singh@7223082425

Posted on: Feb 14, 2018. Tags: SONG Sadhu Singh Lodhi VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में तीन साल से बिजली नहीं है और शिकायत करने पर कोई अधिकारी सुनते नहीं...

ग्राम-रामनई, विकासखंड-अजयगढ़ जिला पन्ना (म.प्र.) से साधू सिंह लोधी के साथ में बिंदा, ठाकुरदीन, जयगोपाल बता रहे है कि उनके गाँव में तीन से साल बिजली नहीं आ रही है ट्रांसफार्मर ख़राब है उसके लिए गाँव के लोगो ने कई बार बिजली अधिकारियो के पास शिकायत किया है पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो बात करके बिजली चालू करवाने में मदद करे: कलेक्टर@9755991970, 9999999999, प्रधान@9826728185, बिजली विभाग@7372255037. साधुसिंह लोधी@9617652699

Posted on: Feb 02, 2018. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download