केन नदी में बालू का अवैध खनन: शिकायत करने पर पुलिस मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दे रही...

ग्राम-सुनेहरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (म.प्र.) से साधू सिंह लोधी बता रहे है कि केन नदी सुनेहरा घाट के नीचे JCB मशीन द्वारा बालू रेत का खनन चल रहा था तो उन्होंने 100 नंबर पुलिस को सूचना दी तो चौकी प्रभारी उन्हें ही उनके घर से पकड़ने आये. आस पास के गाँव के हैण्डपम्प और कुओ का पानी सूख गया है उसके कारण हर किसान परेशान है,इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है है कि इन अधिकारियो से बात कर अवैध खनन को बंद करवाए : कलेक्टर@07732252003, S.P.@07732252251, खनिज अधिकारी@8719096999, चौकी प्रभारी@9685865060, मुख्यमंत्री@9425093142. साधू सिंह@9617652699.

Posted on: Dec 21, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Illegal sand excavation in Ken river stopped after report on CGnet...

ग्राम-सुनहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधु सिंह लोधी बता रहे हैं कि केन नदी में लगातार जेसीबी मशीन से बालू का उत्खनन का काम हो रहा था जिसमें वहां के पानी का स्तर गिर रहा था और स्थानीय मज़दूरों को काम नहीं मिल रहा था लेकिन लगातार शिकायत का कोई असर नहीं हो रहा था तब उन्होंने इस समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास कर इस उत्खनन को अब बंद किया गया है और अब मज़दूरों को काम मिल रहा है इसलिए साथी सीजीनेट के सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को जिन्होंने उनकी मदद की, धन्यवाद दे रहे हैं | साधु सिंह लोधी@9617652699.

Posted on: Nov 19, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

पन्ना घाटी के हर मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढ़े है दुर्घटनाएं होती रहती है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है...

ग्राम-सुनहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़ जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधु सिंह लोधी बता रहे हैं उनके जिले के अजयगढ़ से पन्ना की ओर रास्ते में पन्ना घाटी के हर मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढ़े है जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है लेकिन इस पर स्थानीय अधिकारी, प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर अधिकारी से बात कर निवेदन करे जिससे रोड़ का सुधार कार्य किया जा सके और लोगो को अनायास होने वाली दुर्घटना से बचाया जा सके, यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटन्ना हो सकती है और बड़े संख्या में जान माल की क्षति हो सकती है : कलेक्टर@07732252003. साधु सिंह लोधी@9617652699.

Posted on: Nov 09, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Vrindavan declared holy city, cleanliness will get special treatment...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधु सिंह लोधी बोल रहे है कि वे दीपावली मनाने मथुरा वृन्दावन 19-10-2017 को गए थे तो वहां फ़ैली हुई गंदगी देखकर बहुत दुखी हुए थे फिर उन्होंने इसको लेकर 20-10-2017 को सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किया था कि पूरे देश में स्वच्छ भारत की धूम है पर एक तीर्थस्थल जहां इतने लोग आते हैं इतना गंदा है. 29-10-2017 को यहाँ पेपर में छापा गया है कि मथुरा नन्दगाँव बरसाना वृन्दावन को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर मथुरा ने पवित्र तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है और अब यहां की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसलिए बरसाना वासी सीजीनेट के सथियो एवं कलेक्टर को धन्यवाद दे रहे है| साधु सिंह लोधी@9617652699

Posted on: Nov 03, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

देश में स्वच्छता की बातचीत तो बहुत है पर वृन्दावन जैसे धार्मिक स्थल में भी गन्दगी का आलम है...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधु सिंह लोधी वृन्दावन की यात्रा में हैं और वहां से बता रहे हैं कि देश में स्वच्छ्ता की बहुत बात हो रही है पर वृन्दावन में दूर-दूर से लोग आते है और मंदिरों के दर्शन करते है लेकिन यहां पर बहुत गन्दगी है और अच्छे से साफ सफाई नही कराई जा रही है इस बात की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है तो इनकी मांग है कि यहाँ पर साफ सफाई हो | इसलिए साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नम्बर पर बात कर दबाव बनाये जिससे इस जगह कि साफ सफाई हो सके जिससे लोग अच्छे से धार्मिक स्थान का आनंद ले सके | कलेक्टर@05652471152, 9454417512. लोधी@9919176792

Posted on: Oct 23, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download