आंगनवाडी कार्यकर्ता एक माह से अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं...

साधू सिंह लोधी आज जिला बाँदा उत्तरप्रदेश में है जहां उन्होंने देखा कि सरकारी विकास भवन में आंगनवाडी महिलाओ का समूह पिछले एक माह से लगातार अनिश्चित कालीन धरना मैं बैठे हुए है लेकिन जिला कलेक्टर और C.E.O. कोई सुध नहीं ली और इनकी मांगो को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया | ये महिलाये कहाँ जाएगी और इन पर कोई विचार ही नहीं किया जबकि पूरे जिले की आंगनवाडी कार्यकर्ताये उपस्थित है जो कह रही हैं कि उनकी तनख्वाह बढ़ाई जाए | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो को फ़ोन कर दबाव बनाये ताकि इनको इनकी मांगे पूरी हो सके | कलेक्टर बांदा@9454417531, बांदा C.E.O@9454464761. साधू सिंह@9617652699.

Posted on: Oct 18, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

हरिजन बस्ती में हैंडपंप साल से खराब है अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे कृपया फोन कर दबाव बनाएं...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) के साधू सिंह लोधी बता रहे है कि आज वे पड़ोस के कोरा मदपटिया गाँव में हैं जहां हरिजन बस्ती में एक साल से एक हैंडपंप बिगड़ा हुआ है जहाँ पर लगभग 50 घर के लोग निवास करते हैं गर्मी में ये लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं, शासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों को फोन करके दबाव बनाए ताकि इन गरीब ग्रामीणों की समस्या का निराकरण हो सके जिलाधिकारी कार्यालय@07732252003, P.H.E. विभाग@07732252084, K.K. श्रीवास्तव@9752377150. साधू सिंह लोधी@7477289078

Posted on: Aug 07, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

शौचालय बने नहीं जो बने हैं उपयोग करने योग्य नहीं कृपया अधिकारियों से जांच करने की मांग करें...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयग़ढ, जिला-पन्ना, (मध्यप्रदेश) से साधु सिंह लोधी पड़ोसी जिले छतरपुर में बने शौचालय के सम्बन्ध में बता रहे है कि पिछले दिनों रेडियों समाचार छतरपुर द्वारा प्रादेशिक समाचार द्वारा सुना छतरपुर जिले में स्व्च्छता अभियान के तहत जिले में बेहतर कार्य किया गया है जिले की बारिगढ ब्लॉक, छतरपुर ब्लॉक की सभी पंचायतो में शौचालय बनवाए गए है तथा हितग्राहियों को 12000, हजार रुपए राशि प्रदान की गई है, लेकिन वास्तिवकता यह है अभी तक शौचालय बने ही नही है, बने भी है तो इस्तेमाल योग्य नही है, शौचालय बने है या मंदिर इसकी जाँच होनी चाहिए | कलेक्टर@07682241500, C.E.O.@07687251251,बारिगढ C.E.O@8224092199. साधु@7477289078.

Posted on: May 23, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

नदियों से रेत उत्खनन पर रोक के बावजूद केन नदी में अवैध उत्खनन जारी, कार्यवाही की अपील...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधु सिंह लोधी बता रहे है कि 11 मई को ग्राम वीरा के नदी के पुल के पास प्राइवेट कंपनी के ठेकेदोरो द्वारा केन नदी से रेत उत्खनन किया जा रहा था इसकी सूचना उन्होंने 100 डायल कर तुरंत दी लेकिन पुलिस के समय पर नही आने से खनन करने वाले ठेकेदार JCB व डम्पर, ट्रेक्टर लेकर भाग गए. जबकि नदियों से रेत उत्खनन पर रोक लगी हुई है, बावजूद इसके खनन हो रहा है, पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन इस ओर कोई कड़ा क़दम नही उठाया गया है, इसीलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अनुरोध है आप फ़ोन कर दबाव बनाए ताकि अवैध रेत खनन बन्द हो. ए.एस.पी.07732252106,कलेक्टर@07732252003. सिंह@8719095669.

Posted on: May 13, 2017. Tags: SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

Impact : Road got built in our part of village week after report on CGnet...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधु सिंह लोधी बता रहे है कि वे जब कुछ दिन पहले ग्राम गनपत खोड़ा गए थे तो वहां पाया था कि गाँव के एक हिस्से में जहां 50 से अधिक दलित परिवार रहते हैं वहां रोड की कोई व्यवस्था नहीं थी वहां गर्मी के मौसम में भी मोटर साइकिल नहीं जा सकती थी | जब से गाँव बसा था तब से रोड नहीं बना था तो दिनांक 24-04-2017 को इन्होने सीजीनेट स्वर में इस समस्या को रिकॉर्ड करवाया था | उसके बाद सीजीनेट सुनने वाले साथियों ने जब अधिकारियों को फोन कर दबाव डाला तो रोड बन गया है इसलिए सीजीनेट साथियों को और कलेक्टर को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने गरीब ग्रामीणों की मदद की. साधु@8719095669

Posted on: May 06, 2017. Tags: ROAD SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download