हिन्दी को बनवास दे अंग्रेजी को राज...गीत-

ग्राम-नवलपुर, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से अनुराधा बुनकर एक कविता सुना रही हैं:
हिन्दी को बनवास दे अंग्रेजी को राज-
हमने 70 सालो में कैसा गढ़ा समाज-
हिन्दी हिंदुस्तान में हुई सेविका आज-
पटरानी बनकर यहाँ इंग्लिश कराती है राज-
हिन्दी में है चेतना, हिन्दी में है प्राण-
हिन्दी में है देश का स्वभिमान सम्मान... (AR)

Posted on: Jul 10, 2020. Tags: ANURADHA BUNKAR CG MUNGELI POEM SONG VICTIMS REGISTER

मुश्किल बड़ी घड़ी है सैयम बनाये रखना है...कोरोना पर संदेश-

ग्राम-नवलपुर, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से अनुराधा बुनकर कोरोना पर संदेश दे रही हैं:
दुनिया भर में वैश्विक महामारी बनकर फैली कोरोना वायरस का प्रकोप दिनो दिन बढ़ता जा रहा है, देश में लॉकडाउन लगा है, मरीजो को संख्या बढ़ती जा रही है, इससे बचाव के लिये घरो में ही रहना है|
मुश्किल बड़ी घड़ी है सैयम बनाये रखना है-
एक फासला बनाकर-
खुद को बचाये रखना है... (AR)

Posted on: Jul 04, 2020. Tags: ANURADHA BUNKAR CG CORONA MESSAGE MUNGELI SONG VICTIMS REGISTER

छा गयी मायूसी हर गलियाँ हर चौबारे पर...नशा मुक्ति कविता-

ग्राम-नवलपुर, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से अनुराधा बुनकर एक नशा मुक्ति कविता सुना रही हैं:
छा गयी मायूसी हर गलियाँ हर चौबारे पर-
लोगो ने अपने हालत बदल डाले-
नशे की पड़ी एसी आदत इनको-
जीने के अपने अंदाज बदल डाले-
दे रहा है भारत अपनी तरक्की की मिशले-
युवा कर कर नशे का व्यापार-
लुप्त हो संस्कृति हमारी, जिसका था हमें गुमान... (AR)

Posted on: Jun 26, 2020. Tags: ANURADHA BUNKAR CG MUNGELI POEM SONG VICTIMS REGISTER

पत्ता, महुवा बिन कर कर रहें है अपनी जीवन यापन रोजगार की अभाव में. कृपया जोरगर दिलाने में मदद करें...

ग्राम गढ़वई, ब्लाक जवा, जिला रीवा, (मध्यप्रदेश) से राधा देवी बता रही है इस गाँव में आदिवासीयों गरीब परिवारों का बस्ती है, पत्ता तोड़कर महुवा बिन कर हम अपने और बाल-बच्चे को सहित जीवन-यापन कर रहें है. उन लोगो का कहना है हम आप से निवेदन कर रहें है हमारें गाँव में राहतकाल रोजगार खोलवाया जाय ताकि हम 100 गरीब लोगों मजदूरी कर मजदूरी पा सके और हम अपनी जीवन यापन कर सके. इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें अहि दिए गये फ़ोन नंबर पर बात कर राहतकाल मजदूरी दिलाने में सहयोग करें. CEO@9407803480. संपर्क@9981465636. RK

Posted on: Jun 19, 2020. Tags: NANREGA PROBLEM RADHA DEVI REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

हम 30 लोग बाहर से वापस लौटे हैं एक हज़ार मदद नहीं मिली, कृपया जल्दी काम शुरू कराइये...

ग्राम अंसरा, पंचायत-छतैनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राधा देवी आदिवासी बता रही है हम लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्य में गये थे लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण घर वापस आना पड़ा आते समय का किराया भाड़ा अपने खुद का पैसे लगायें जब कि शासन के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को खाता में एक हजार रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया है जो अभी तक हम लोगो को नही मिला हम लोग इस गाँव के लगभग 30 लोग है जो प्रवासी मज़दूर है जो एक हजार रुपये मांग कर रहें है और साथ में गाँव में राहात काल रोजगार शुरू करें जिससे हम मजदूरी कर सके| इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करे. CEO@9407803480. संपर्क@8349764124 RK

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: CORONA PROBLEM RADHA DEVI ADIWASI REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download