लॉक डाउन में फंसे हैं खाने की व्यवस्था कराने में मदद करें...

पुलिश हेड क्वाटर, कंडीगई, यूनिवर्सिटी, ताम्ररम, चेन्नई सेन्ट्रल (तमिलनाडु) से संतोष कुमार और संजय कुमार बता रहे हैं वे चेन्नई में लॉक डाउन में फंसे हैं, वे बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं, जो पैसा था उसका उपयोग हो चुका है उन्हें खाने की समस्या हो रही है, उनके सांथ कई लोग है जो अलग अलग जगह से हैं, सभी मजदूरी का काम करते हैं, वे सभी सीजीनेट श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने की सुविधा कराने में मदद करें, जिससे लॉक डाउन का पालन करते हुये जीवन जी सकें: संपर्क नंबर/ संतोष कुमार@8120600165, हीरालाल कश्यप@7879582638. (164762)

Posted on: Apr 14, 2020. Tags: CHENNAI CENTRAL CORONA PROBELM PARWATI KEWAT SONG TAMILNADU VICTIMS REGISTER

शौचालय नहीं होने से लोगो को बाहर शौच के लिये जाना पड़ता है...

ग्राम-पेद्दाकिसोली, पंचायत-इंजरम, ब्लाक-कोंटा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से मडकम लक्के बता रही हैं, गाँव में शौचालय नहीं बना है जिसके कारण लोगो को शौच के लिये बहार जाना पड़ता है, समस्या को लेकर उन्होंने कई बार अधिकारीयों के पास आवेदन किये लेकिन अभी तक सुनावाई नहीं हो रही है इसीलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : कोंटा तहसीलदार@9406159948. संपर्क नंबर@9406437187.

Posted on: Mar 13, 2020. Tags: CG MOHAN YADAV PROBELM SUKAMA

रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग आंध्रा और तेलंगाना में जाकर काम करते हैं...

ग्राम-सारपाका (तेलंगाना) से सुनीता मडकम, संगीता मंडावी, सुमंती मडावी, मूडे मरकम बता रही हैं वे 5 लोग के साथ सरपाका गाँव से तेलंगाना में आकार काम कर रहे हैं, बस्तर जिला में उन्हें सरकार की योजना लाभ नहीं मिलता है, रोजगार नहीं मिलता है जिसके कारण बस्तर जिला से सारे लोगों आंध्रा और तेलंगान में आके काम कर रहे हैं इसीलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : कलेक्टर@9407775757. संपर्क नंबर@7893778321 .

Posted on: Mar 13, 2020. Tags: BASTAR NARAYANA PROBELM TELANGANA

हमारे मोहल्ले में एक भी हैण्डपम्प नहीं, शिकायत करने पर ध्यान नहीं देते, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-देवरी, पोस्ट-चंदौरा, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलास पोया बता रहे है की उनके गांव के वार्ड क्रमांक 1 में पानी की बहुत समस्या है, 5-6 घर का बस्ती है, स्कूल के हैण्डपम्प है उसमे आयरन पानी निकलता है, गर्मी के दिनों में 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, इसके लिये सचिव सरपंच को बोले पर कोई ध्यान नही दे रहे है| अतः ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं की हैण्डपम्प खुदवाने में मदद करें: PHE@8120171919, संपर्क@7723072470.

Posted on: Dec 28, 2019. Tags: CG KAILASHA SINGH POYA PROBELM SONG SURJAPUR VICTIMS REGISTER

भूमि पट्टा के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती है...मदद की अपील-

ग्राम-कोत्ता नेमलिपेटा, पंचायत-दाचारम, तहसील-कुकुनूर, जिला-वेस्ट गोदावरी (आंध्रप्रदेश) से पोडियम नरेन्द्र कुमार और उनके साथ है ग्रामीण मडकम जोग बता रहे है जमीन पट्टा की समस्या सलवा जुडूम से प्रताड़ित छत्तीसगढ़ सुकमा जिला के ग्रामीण आंध्रप्रदेश, तेलन्गाना में शरण के कर अपनी किसी तरह अपनी जीवनयापन कर रहे है पिछले 20 सालों से जमीन पट्टा की समस्या को लेकर कई बार अधिकारीयों के पाद शिकायत किये परन्तु अभी किसी प्रकार की कोई पहल नही किये इस लिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है की इस समस्या में संबधित अधिकारीयों से दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिक से अधिक बात कर निराकारण कराने में मदद करे. सरपंच@8978260070. संपर्क@8688805276.

Posted on: Oct 26, 2019. Tags: AP NARENDRA PODIYAM PROBELM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download