स्वास्थ्य स्वर : लंबे समय से होने वाले सिर दर्द का घरेलू उपचार-

ग्राम-छतैनी, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से देवेंद्र लोधी लंबे समय से होने वाले सिर दर्द का घरेलू उपचार बता रहे हैं| जिन्हें इस तरह की समस्या हो वे सेब पर नमक लगाकर 15 दिन तक सेवन करें| इससे लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिये दिये गये नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं : देवेंद्र लोधी@9754649943.

Posted on: Mar 26, 2019. Tags: DEVENDRA LODHI HEALTH MP PANNA SONG VICTIMS REGISTER

7 of them are not getting widow pension from 6 months...

Devendra Singh Lodhi is calling from Chhataini village under Navastha in Ajaigarh tehsil of Panna District in Madhya Pradesh where villager women tell him that, 7 of them are not getting widow pension from 6 months and it has complained to responsible officials but no one paying attention. You are requested to call C.E.O@ 9425168408, Devendra Singh Lodhi@9754649943.

Posted on: Feb 05, 2019. Tags: DEVENDRA MP PANNA SINGH SONG VICTIMS REGISTER

प्रधानमंत्री आवास में मज़दूरी का पैसा अधिकारी निकाल लेते हैं, हितग्राही को पैसा नहीं दिया जाता...

ग्राम-सुनेहरा, पोस्ट-वीरा, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधू सिंह लोधी बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्य शासन के द्वारा ग्राम पंचायत में 1 लाख बीस हजार और 15 हजार रूपये मजदूरी का, जिसमे से मजदूरी का पैसा ग्राम रोजगार सहायक सचिव पर वर्तमान सचिव द्वारा मस्टररोल लगाकर निकाल लिए जाते हैं| किसी भी हितग्राही को उनके मजदूरी का भुगतान नही होता जिससे वे बहुत परेशान रहते हैं, नगर पंचायतों को सामग्री घर बैठे मिल जाता है,लेकिन वहीँ ग्राम पंचायत को लगभग 15 हजार रूपये भाड़े में चला जाता है | कलेक्टर@9755991970, मुख्यमंत्री@9425093142, कमिश्नर@07582224400, साधू सिंह@8719095669.

Posted on: Sep 16, 2018. Tags: HOUSING MP PANNA SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

नगर में घर बनाने के लिए सरकारी मदद ढाई लाख रू और गाँव में इसकी आधी, यह बराबर क्यों नहीं?

ग्राम पंचायत-छ्परावारा, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधू सिंह लोधी ग्रामवासी रविशंकर सिंह गौरम और रोहित सिंघल के सांथ बता रहे हैं, नगर पंचायत में आवास योजना के तहत आवास के लिए हितग्राहियों को 2 लाख 50 हजार रुपए दिए जाते हैं और ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाते हैं, उनका कहना है एक ही योजना के लिए दोहरी व्यस्था क्यों है, जबकी देश में सभी को बराबर वोट देने का अधिकार है, वे चाहते सभी को समान लाभ मिलना चाहिए, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समान लाभ दिलाने में मदद करे : मुख्यमंत्री@9425093142, कलेक्टर@9755991970. साधू सिंह लोधी@8719095669.

Posted on: Aug 19, 2018. Tags: MADHYA PRADESH PANNA ROHIT SINGHAL SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

हम लोग गरीब हैं, आवेदन के बाद भी राशन कार्ड नही बन रहा, अधिक दाम में खाद्यान्न खरीदते हैं...

ग्राम पंचायत-अमरछी, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से राम किशन पिता सुन्दर, कल्लू पिता बादेपाल, पप्पू, नजीर पिता खलील, सुन्दर पिता इन्द्रव और गोकुल देवेंद्र लोधी को बता रहे हैं, कि उन सभी का राशन कार्ड नही बना है, वे सभी गरीब हैं और बाहर से अधिक मूल्य में खाद्यान्न खरीदकर परेशान हैं इसके लिए उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन कोई कारवाही नही हो रही है, इसलिए वे परेशान होकर सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे : कलेक्टर@07732252003, SDM@9893649231, CEO@9479930459. संपर्क नंबर@6390659564.

Posted on: Aug 15, 2018. Tags: DEVENDRA LODHI MADHYA PRADESH PANNA RAM KISHAN RATION CARD SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download