गांव में स्कूल कि समस्या है, 25 किलोमीटर दुर जाना पड़ता है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बड़ेकाक्लुर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अनुज कुमार पोयाम साथ में शुकलू बता रहे हैं उनके गांव में स्कूल कि समस्या है, प्राथमिक स्कूल कक्षा 5 वी तक है, आगे पढाई करने के लिए उन्हें 25 किलोमीटर दुर जाना पड़ता है, गरीब बच्चों को बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत कर चुके है परन्तु अभी तक नही बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे है कि दिए गये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7646929770, सरपंच@9479019041, सीईओ@9406016762.

Posted on: Dec 15, 2021. Tags: ANUJ POYAM BASTANAR CG PROBLEM SCHOOL SHUKALU

पेड़ काटने से जानवरों और पक्षियों के आवास को नष्ट होता है...

अनुज कुमार पोयाम, ग्राम पंचायत-बड़े काकलूर (गायतापारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव में पूरा जंगल का पेड़ पौधा कटाई कर रहे हैं| पेड़ काटने से जानवरों और पक्षियों के आवास को नष्ट होता है| पेड़ काटने से बहुत नुकशान होता है| माना करने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9479019041.

Posted on: Dec 13, 2021. Tags: ANUJ POYAM BADE BASTANAR BASTAR CG KAKLUR PROBLEM

तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके में खिल जावा...देशभक्ति

तनुज सिंह राणा जिला-वेनिता, ब्लाक-ढाबी (उत्तराखंड) से एक देशभक्ति
गीत सुना रहें है:
तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके में खिल जावा-
इतनी ही है दिल आरजू तेरे खेतों में लहरावा-
तेरी नदियों में बह जावा इतनी ही है दिल आरजू-
ओ माई मेरी क्या फिकर तुझ क्यूं आंख से दरिया बेहता है-
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ में और चाँद हमेशा रहता है...

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: DESHBHAKTI SONG RANA TANUJ SINGH UP

पुल नहीं होने से ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-कंडोली, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनोज बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया नहीं बना है| बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6295663840, कलेक्टर@8488956694.

Posted on: Nov 27, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG DAM KANDOLI MANOJ PROBLEM

गाँव के जंगल से गिद्ध विलुप्त होने की कहानी...

ग्राम-मोदे, ब्लॉक-भानुप्रतापपुर, जिला-उतर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार पटेल बता रहे हैं कि उनके गाँव में पहले बहुत गिद्ध हुआ करते थे, अब गाँव में गिद्ध नहीं दिखते| पहले गाँव में यदि कोई जानवर मर जाए तो गिद्ध दिख जाया करते थे, उन्हें देख बच्चे भी बहुत आनंद लिया करते थे| अब गिद्ध विलुप्त हो गये हैं, कीटनाशकों के ज्यादा उपयोग से वे विलुप्त हो गये साथ-साथ कई जानवर भी विलुप्त हो गये| अब जंगलों में केवल भालू और बंदर ही दीखते हैं| हो सकता है शिकारियों के कारण जानवर जंगलों से विलुप्त हो रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क @9479070321, 6268684544.

Posted on: Nov 11, 2021. Tags: CG CULTRAL STORY KANKER MANOJ KUMAR PATEL

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download