ग्रामीणों का शिकायत है कि सचिव भागवत प्रसाद ने अपने बेटे के खाते में 60 हजार रुपये भेजे हैं,

जिला-रीवा मध्यप्रदेस से जगदीश कुमार जी बता रहे है, मै आज सबको एक समाजिक कार्यकर्ता हैं आप आशीष कुमार पाटकर जी कहते हैं जिला रीवा ग्राम पंचायत छतैनि का मैंने दौरा किया और वहाँ के ग्रामीणों का शिकायत है कि यहाँ के सचिव भागवत प्रसाद ने अपने बेटे के खाते में एक ही दिन में 60 हजार रुपये मनरेगा काम के तहत ट्रांसफर किए गए हैं| जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज@9424713495 है कृपया इस घोटाले की जांच की आदेशअधिकारियों को दी जाय| संपर्क नंबर@9109784723.

Posted on: Jul 16, 2022. Tags: JAGDISH KUMAR MONEY MP NAREGA RIVA SCAM

पेंशन की पैसा नहीं मिलने से बहुत समस्या होती रही है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-कोड़ेनर (कुमापारा) ब्लॉक्-बास्तानार ,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकडी बता रहे हैं की पेंशन का पैसा नहीं मिल रहा है मै सरपंच के पास भी गयी थी उन्हें पेंशन की पैसा नहीं मिल रही है करके लेकिन फिर भी नहीं मिल रहा हैं सरपंच से लगभग 3-4 बार लिखवाए थे पर भी नहीं मिल रह है| अगर पेंशन का पैसा मिलता तो मै चावल सब्जी खरीद के खाते हैं| पेंशन की पैसा बिलकुल ही नहीं मिल रहा है और अलग से मै अकेली रहती हूँ मुझे कुछ खाने को नहीं मिलता हैं अभी मै ऐ चाहती हूँ की मेरे जैसे विधवाओ को पेंशन का पैसा नहीं मिलता है उन्हें मिलना चाहिए.कृप्या मदद करें! सीईओ@9406017662. कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Feb 06, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG MONEY PENSION PROBLEM

चार साल पहले रोड में काम किये थे, उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-

ग्राम-मुंड्रापारा,पंचायत-कटेनार,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से सोमारू मंडावी जी राजू जी से बता रहे हैं कि रोड निर्माण में मिट्टी भरने और मोरम डालने का दस दिन तेरह मजदूर 4 साल पहले काम किये थे अभी तक 25,000 पैसा नहीं मिल पा रहा है,मिलेगा बोल रहे हैं पर नहीं मिल रहा है इसलिए मदद की अपील कर रहे हैं|सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597, CEO@9406166884, संपर्क नंबर@7067277664.

Posted on: Feb 03, 2022. Tags: DARBHA BASTAR CG EMPLOYMENT MONEY PAYMENTPROBLEM SCHEME

हमने प्राइवेट कंपनी में पैसा जमा किया था, लेकिन अभी तक कोई राशि नहीं मिली, मदद करें...

स्कूलपारा, ग्राम पंचायत- गुर्यापाल, ब्लाक- बास्तानार, जिला- बस्तर (छतीसगढ़) से घागरू जी बता रहे हैं कि उन्होंने वीपीएन गोल्ड एण्ड रियल एस्टेट कम्पनी लिमिटेड में पैसा जमा किया था। इनको बताया गया था कि 7 साल में रु.12,000 किश्त देने पे रु.1,20,000 मिलेगा। वे अभी तक दो किश्त दे चुके हैं, उसके बावजूद अभी 8 किश्त बचा है। इनके साथ और भी लोग जुड़े थे। सब परेशान हैं, सीजीनेट के साथियों से अपील क्र रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात करके समाधान कराने में मदद करें। संपर्क नंबर@ दामोदर नाग@6379468416, घागरू@6267883370.

Posted on: Sep 27, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG GHAAGRU GURYAPAL MONEY PROBLEM

डाबरी निर्माण में काम किया पैसा नहीं मिल रहा हैं बोलने से भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-पोय्येर,ब्लॉक-लोहांडीगुडा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से नीलूराम पोयाम बता रहे हैं,की मररेगा में डाबरी निर्माण का काम 15 लोग एक महिना किये है,आभ तक उनका पैसा जमा नहीं हुआ हैं|बताने पर भी जमा नहीं कर रहे हैं|अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@8103019634. सीईओ@8889251366. कलेक्टर@8488956694. जिला पंचायत@9004037600.

Posted on: Sep 01, 2021. Tags: BASTAR CG MONEY LOHAANDIGUDA NILOORAM POYAM PROBLEM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download