हमारे वार्ड में पानी की समस्या है, आवेदन करने पर कोई ध्यान नहीं देते...

वार्ड क्रमांक 26, मोहल्ला शारदापुरम, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से केशव प्रसाद पांडे बता रहे हैं| उनके वार्ड में पानी की समस्या है| वे तीन माह से अधिकरियों के पास आवेदन कर रहे हैं| लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है| सी एम हेल्पलाइन में भी शिकायत किये हैं| कोई सुनवाई नहीं हो रही है| पानी के लिये पैसा समय पर वसूला जाता है| लेकिन पानी सप्लाई नहीं किया जाता है| गर्मी के दिनों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं| इसलिए वे परेशान होकर सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबर पर बात कर, पानी की समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9479844807.

Posted on: May 08, 2019. Tags: KESHAV PRAAD PANDAY MP REWA SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM

चतुर्थ श्रेणी दैनिकभोगी कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नियमित करना है पर नहीं हो रहा ह

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से केशव प्रसाद पाण्डेय बता रहे है कि वे लोक कल्याण विभाग में कार्यरत हैं | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने 2106 में कई को स्थाई कर्मी के रूप में नियमित किया| ये आदेश दैनिक वेतन भोगी श्रमिको के लिए स्थाई कर्मियों को विनियमित करने की योजना के अंतर्गत किया गया| इसी के सांथ चतुर्थ श्रेणी को भी नियमित किया जाना था, जिसमे 10वी और 12 वी पास किये कर्मी शामिल है| जो अभी तक नही हुआ है | इसके लिए आवेदन भी किये, स्थाई कर्मियों की सूची प्रकाशित करने की मांग की लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही हो रही है: कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग@9424922624, अधीक्षण अभियंता@9425109973. केशव प्रसाद पांडे@9685649001.

Posted on: Feb 24, 2018. Tags: KESHAV PRASAD PANDEY SONG VICTIMS REGISTER

मध्यप्रदेश में विनियमिति प्रक्रिया के कारण स्थाई सरकारी कर्मचारी परेशान, मदद की अपील...

रीवा (मध्यप्रदेश) से केशव प्रसाद पाण्डेय बता रहे हैं कि 7 अक्टूबर 2016 को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को विनियमित करने का एक आदेश जारी किया गया था उसी आदेश के दूसरे भाग में नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी लिखा है विनियमित तो कर दिया गया है लेकिन इसमें वेतन में विसंगति को अभी तक सही नहीं किया गया है सांथ ही सुविधा से वंचित रखा जा रहा है इसलिए वे सीजीनेट के सभी सुनने वाले सांथियो से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर निवेदन करे जिससे इन कर्मचारियों को शासन की सुविधाओं का लाभ मिल सके| कार्यपालन अधिकारी@9424922624 अधीक्षण अभियंता@9425109993.केशव पांडे@9685649001.

Posted on: Feb 08, 2018. Tags: KESHAV PRASAD PANDEY SONG VICTIMS REGISTER

सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर अपने प्राइवेट क्लीनिक में व्यस्त, मरीज बेहाल, गन्दगी का आलम...

केशव पाण्डे जिला रीवा मध्यप्रदेश के संजय गाँधी मेमोरियल अस्पताल से बता रहे हैं कि पूरा अस्पताल जूनियर डाक्टरों और नर्सों के भरोसे चल रहा हैं सभी सीनियर डाक्टर अपने प्राइवेट क्लीनिक में ही देखते हैं, यहाँ पर आने वाले मरीजों को बहुत परेशानी हो रही हैं. यहाँ के डीन डॉ.पी.सी.द्विवेदी भी कभी इस तरफ ध्यान नहीं देते साफ-सफाई भी नहीं रहती। पूरी तरह से इस अस्पताल को बूचड़खाने में तब्दील कर दिया गया हैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री के ओपन फोरम में किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई इस अस्पताल के लिए बजट बहुत आ रहा है लेकिन पैसा कहा लगाते हैं इसकी भी जाँच होनी चाहिए |कलेक्टर@9425903973 डीन@9424669655. केशव@9685649001

Posted on: Feb 09, 2017. Tags: Keshav Pandey

If have fever get the blood tested by local health worker, It could be malaria...

Keshav Sindur from Nuapada district of Odisha is telling us about what do when attacked by malaria. He says please get your blood tested by village health worker or nearby govt hospital. It is available free of cost. If the fever does not go down in 2 days then go to doctor. Always use medicated mosquito net. Malaria is worse for pregnant woman and infants. So if they are suffering then be extra careful. For more Mr Sindur can be reached at 09556932632

Posted on: Mar 07, 2013. Tags: Keshav Sindur

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download