पानी की समस्या के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं, सुनवाई नहीं होती...

गोविन्द सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत-कुमली, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके पारा में स्कूल के सामने हैण्डपंप है, बार-बार खराब होता है| वे लोग चाहते हैं कि वहां पर सौर ऊर्जा रहने से पानी कि सुविधा होगी| हैण्डपंप खराब हो जाने से दुर से पानी लाना पड़ता है| इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: PHE@8871541769, संपर्क नंबर@7999244112, मिस्त्री@7000377912, सरपंच@939969110.

Posted on: Aug 14, 2021. Tags: BASTAR CG GOVIND THAKUR LOHANDIGUDA PROBLEM WATER

कृषि ऑफिस में पैसा जमा कियें थे, पैसा वापस नही दियें, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-सिलकजोड़ी, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गोविन्द पोयाम बता रहे है, गांव के लोग अभी खेती कर रहे हैं, और पेड़ पौधे भी लगतें है, जब पौधा सूखने या मरने लगता है, बोले की पौधा मरने के कारण आप लोगो को पैसा मिलेगा बोले और हमरा पैसा जम्मा कियें .06 महीने के अंदर डेड लाख रुपया मिलेगा बोले थे| लेकिन अभी तक नही मिला| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके पैसा दिलाने में मदद करें: CEO@9406016762, ठेकेदार@882308974, सम्पर्क नंबर@6264605817.

Posted on: Jul 09, 2021. Tags: BASTANAR CG GOVIND POYAM MANI PROBLEM

पीड़ितों का रजिस्ट: पुलिस वालों ने नक्सली समझ कर जेल ले गयें-

ग्राम पंचायत-गवाडी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से गोविन्द मानिकपुरी, पिता कुशवाल मानिकपुरी बता रहे हैं पुलिस वालों ने 2003 में उनके घर में दिन रात बैठें रहते थे| फिर उन्हें नक्सली समझ कर जेल ले गयें| उसके माँ ने इधर-उधर पैसा जमा कर के उन्हें जेल से वापस लायें| अधिक जानकारी के लियें सम्पर्क नंबर@7587377478.

Posted on: Jul 05, 2021. Tags: CG GOVIND MANIKAPURI NARAYANAPUR POLIC VICTIM VICTIMS REGISTER VICTIM

लॉकडाउन में परिवार के लिये भोजन व्यवस्था करने में समस्या हो रही है...मदद की अपील-

ग्राम-खेड़ागाँव, पोस्ट-वाड़ीबोलाई, राहू रोड़, तालुका-हवेली, पुणे (महाराष्ट्र) से गोविंदहरी भाऊ भारस्कर बता रहे हैं वे लॉकडाउन में काम नहीं कर पा रहे हैं, परिवार के साथ लॉकडाउन में हैं, परिवार में 7 सदस्य हैं, जिनके लिये भोजन व्यवस्था करने में समस्या हो रही है, मकान का किराया भी नहीं दे पा रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने की व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9921717102. (166650)

Posted on: May 07, 2020. Tags: CORONA PROBLEM GOVINDHARI BHARASKAR MH PUNE SONG VICTIMS REGISTER

भईया हो भईया मजदूर भईया...गीत-

तहसील-सावा, जिला-वाडा (राजस्थान) से गोविंद खेरला एक गीत सुना रहे हैं :
भईया हो भईया मजदूर भईया-
मिलके बदलदे हिंदुस्तान-
हमार बच्चे भूखी ले सोते हो राम-
बहना हो बहना मजदूर बहना-
गेंहू हम काटी लें धान हम भूखी लें-
गेंहू से भरे गोदाम-
ईंट हम थापी लें खपरा बनाई लें...

Posted on: Dec 29, 2019. Tags: GOVIND KHERLA RAJASTHAN SONG VICTIMS REGISTER WADA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download