सिलाई सीख कर आत्मनिर्भर होना चाहती हैं, अपनी कहानी-

जिला-कोंडागांव से पदमा बघेल जी बता रहे हैं लाइवलीहुड कॉलेज में सिलाई का ट्रेनिग ले रहे हैं| लाइवलीहुड कॉलेज में तीन महीने की ट्रेनिंग है| और ये लेडिस के कपड़ों की सिलाई की ट्रेनिग ले रहे हैं, सिलाई में प्लाजो, ब्लाउज, सूट, अनारकली कपड़ों की सिलाई कर लेती हैं| ट्रेनिग पूरी होने के पश्चात घर जाकर दुकान खोलेंगी और सिलाई का काम जारी रखेंगी| इनके सिलाई सीखने का कारण गाँव के आसपास टेलर का न होना और आर्थिक रूप से सफल भी होना चाहती हैं| उनके घर में भी मदद होगी| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9399450984.

Posted on: Jan 12, 2022. Tags: BASTAR CG KONDAGOAN PADAMA BAGHEL TEILORING TRENING

लाला लाला लाला डरिया झुक आबे वो...छत्तीसगढ़ी गीत-

ग्राम-खैरागढ़, जिला-राजनांदगांव, (छत्तीसगढ़) से जया मुंडे एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे हैं:
लाला लाला लाला डरिया झुक आबे वो-
रेलों नाचत आबे ना पारा गाँव पठार मन-
रानी माई सिया के कानिहा जोरत आबे वो-
लाला लाला लाला डरिया झुक आबे वो-
गडईया झुक आबे वो रेलों नाचत आबे ना-
लाला लाला लाला डरिया झुक आबे वो...(185575)

Posted on: Mar 20, 2021. Tags: CG JAYA MUNDE RAJNANDGOAN SONG

गोवा में काम करने आए थे, 4 लोग हैं, फंस गए हैं, खाने को कुछ नहीं है, कृपया मदद कीजिए...

श्याम सुन्दर बस्ती जिला उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं | वे 4 लोग कमाने के लिए दक्षिणी गोआ मडगांव में गए हुए थे और लॉकडाउन में फंसे हुए हैं | खाने पीने की बहुत दिक्कत हो रही है | पैसे ख़तम हो गए हैं | घर वापस जाना चाहते हैं पर कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है | वे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अनुरोध कर रहे हैं कि वे अधिकारियों से बात कर उन्हें राशन दिलवाने और घर वापस पहुंचाने में मदद करें | श्याम सुन्दर@9026873462 (166503)

Posted on: May 15, 2020. Tags: BASTI CORONA PROBLEM GOA UP

हम 20 लोग हैदराबाद से पैदल निकले हैं, भोपालपट्टनम पहुँचने वाले है, खाने की कोई व्यवस्था नहीं...

सुकनाथ नेताम बता रहे है कि 3 दिन पहले हम 20 लोग हैदराबाद से पैदल निकले है अभी वे लोग भोपालपटनम पहुँचने वाले हैं अभी भोपालपट्टनम से 60 किलोमीटर पीछे है | उनको कोंडागांव जिला छत्तीसगढ़ जाना है | उनको रास्ते में बहुत दिक्कत हो रही है किसी तरह की खाने की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है  इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है | रास्ते में उनके लिए खाने की व्यवस्था कराई जाए :संपर्क नम्बर@9381965079. (167124)

Posted on: May 14, 2020. Tags: CORONA PROBLEM KONDAGOAN CG SONG SUKNATH NETAM VICTIMS REGISTER

Impact: 6 महीने पहले गोवा में काम करने गए थे, लॉकडाउन में खाने की समस्या हो रही थी. अब खाना मिल गया है...

रामधनी चौधरी जो जिला बस्ती उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं अपने साथी श्यामसुंदर से बात कर रहे हैं जो मडगांव गोवा में फंसे हैं वे कह रहे हैं 6 महीने पहले गोवा में काम करने गए थे | लॉकडाउन के बाद काम नहीं है पैसे नहीं है कोई मदद नहीं मिल पा रही है वे लोग 4 लोग हैं, वे इस समस्या को सीजीनेट में मदद की अपील किया | अपील करने के कुछ दिनों बाद इस समस्या का समाधान हो गया है| वे सीजीनेट के सुनने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नम्बर@9026873462.

Posted on: May 11, 2020. Tags: CORONA IMPACT GOA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download