साथी के रान नईया रे मलाहा साथी ये सारे या...पारम्पारिक गीत
ग्राम पचायत-सुमेरा, प्रखंड-कुरेनी, जिला-मुजफ्फपरपुर (बिहार) से भोली देवी एक गीत सुना रही है:
साथी के रान नईया रे मलाहा साथी ये सारे या-
साथी एरा गानिया रे माला तोहर नायिये मासलिया-
सोनेकेरा नायिया ओ दिना नारे के सारे के सारेहा...
Posted on: Nov 03, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
जंगल का जब इतिहास लिखा जाएगा तो मेरा नाम आग बुझाने वालों में लिखा जाएगा: चिड़िया की कहानी
बहुत समय पहले की बात है भारत और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के इलाको में ऋषि वाल्मीकि रहां करते थे वो लोगों को ज्ञान की बातें बताया करते थे । उनके शिष्यों के साथ-साथ एक छोटी चिड़िया भी उनके बात को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना करती थी एक बार की बात है की जंगल में आग लग गई और उसको देखकरमनुष्य के साथ साथ जीव जन्तु भी परेशान थे वो इधर उधर भाग रहे थे कुछ समझ में नही आ रहा था पास में नदी भी नही तालाब भी नही था उसके बावजूद एक छोटी चिड़िया दूर से अपने चोंच में पानी भर के लाती और आग पर छिड़कती यह देखकर मनुष्य और पशु ने छोटी चिड़ियाँ से कहा इस भयंकर आग तुम्हारी चोंच से लाया पानी से बुझ जायेगा ? छोटी चिड़ियाँ ने मनुष्य तथा पशु से बड़े विनम्रता पूर्वक कहा किमैं जानता हूं मेरे प्रयास से यह भयंकर आग नहीं बुझेगा परंतु जंगल का जब इतिहास लिखा जाएगा उस वक्त मेरा देखने वालो में नहीं बल्कि बुझाने वाला में होगा. सुनील@9308571702
Posted on: Nov 01, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
कुम्हार के घर से खेतो में जाती थी...दीपावली में कुम्हार पर कविता
मालीघाट, जिला- मुज्जफरपुर,राज्य बिहार से सुनील कुमार दीपावली के अवसर पर कुम्हार भाइयों पर आधारित चित्रा देसाई की एक कविता सुना रहे है :
कुम्हार के घर से खेतो में जाती थी, चाक्ष परख मिटी-
हाथो में लपेटे गोल गोल घुमाती थी हमेशा एक सवाल-
सुराही मटके दिये, मिट्टी बनाती है ये हाथ-
नानी की वही हँसी और साफ जवाब-
न मिट्टी न हाथ, आग बनाती है सब-
सिंकती है मिट्टी तब ही तो बनती है-
वरना मिट्टी में घुली रहती जिसे आग परिपक्व बनाती है...
Posted on: Oct 31, 2016. Tags: KUMAR SONG SUNIL VICTIMS REGISTER
हमार बलमा भी जवानवा सखी...फ़ौजी गीत
मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक गीत प्रस्तुत कर रहे है,जो फौजी भाईयों पर आधारित है जिसमें फौजी की पत्नीं अपने पति की काबिलियत की तारीफ करते हुए अपने सहेलियों को बता रहीं है:
हमार बलमा भी जवानवा सखी-
फौजी है सूट-बूट में दिशन्वा में घुमले-
सिमवा पर देशवा तिरंगा फहरावे ले-
कभी दुश्मनवा के घुसें ना देहले-
अपन देशवासियों के चेन से सुते देहले-
तिरंगा रंग में रंगा ले सखीं...
देशवा के रक्षा खातिर हरदम घुमले-
प्राण ना के अपना चिंता ना करले-
चिंता ना हो चिंता ना हो-
हमूं बलमा पर कुर्बान सखी
हमर बलमा जवानवा सखी...
Posted on: Oct 26, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
ग्राम पंचायत लाइव : आंगनवाड़ी 5 साल से बंद है पर पंचायत में वार्ड सदस्यों की भी कोई नहीं सुन रहा...
ग्रामसभा की बैठक में वार्ड पंच बंद पड़े आंगनवाड़ी का मुद्दा उठा रहे है पर कोई सुन नहीं रहा । बच्चों को पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा । ग्राम सुमेरा, प्रखंड-कुडन्नी, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) की ग्राम सभा बैठक से सुनील कुमार के साथ गीता देवी है जो बता रही है कि सुमेरा पंचायत भवन के पास एक आंगनवाडी भवन है जो लगभग 5 साल साल से बंद है इसकी शिकायत इन्होने अधिकारियो के पास भी किये लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया CEO को फोन करें@8544412684 । अधिक जानकारी के लिए गाँव के साथियों का नम्बर@7493046598, चन्द्रकला@7564973265, मीरा@7070511681, गीता@9771515232, सुनील@9308571702